दी जाएगी लता जी एवम बप्पी दा को श्रद्धांजली
सप्तक संवाद का विमोचन

’सप्तक-सोसायटी ऑफ म्यूज़िक आर्ट एन्ड कल्चर’ की ओर से एक मई को जवाहर कला केन्द्र जयपुर के रंगायन सभागार में ’मेरी आवाज ही पहचान है’ संगीत संध्या का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में स्वर कोकिला लता मंगेशकर और गायक बप्पी लहरी को उन्ही के गीतो से श्रद्धांजली दी जाएगी। ’सप्तक की ओर से आयोजित इस संगीत संध्या में राजेश गोस्वामी, सुरेन्द विजयवर्गीय, गौरव शर्मा, पायल आचार्य, सूबे सिंह योगी, प्रियांक अग्रवाल, अरिना चेटर्जी, दीपक अरोरा, डॉ रूचि गोस्वामी, प्रबोध गोस्वामी, प्रियंका शर्मा ,निशा शर्मा , अनामिका , अंजु सुखीजा के साथ ग्वालियर से डॉ. मुकुल तैलंग व कोटा से महेन्द्र चौहान व प्रांगल चौहान भी कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देंगे।
कार्यक्रम में सभी कलाकार 50 के दशक से लेकर आज तक के फिल्म संगीत के विभिन्न पड़ावों को अपनी आवाज के माध्यम से साकार करेंगे। ’सप्तक- के मेंटोर सुरमणि भास्कर गोस्वामी ने बताया की इस ग्रुप का मुख्य उद्देय संगीत की विभिन्न विधाओं में रूचि रखने वाली प्रतिभाओं को निखारना एवं उन्हें एक मंच प्रदान करना है। संस्था की अध्यक्ष रूचि गोस्वामी ने बताया कि इस अवसर पर का लता मंगेशकर को समर्पित पहला न्यूज़लैटर सप्तक संवाद भी रिलीज़ किया जाएगा।