जयपुर समारोह

भागवत कथा में बरसा आनंद

Bhagwat Katha rained bliss
कमल अपार्टमेन्ट, बनी पार्क में महिला मंडल के सौजन्य से भागवत कथा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।


(रुक्मिणी विवाह और महारास पर निकली सुंदर झांकी)

12 मार्च, जयपुर।

कमल अपार्टमेन्ट, बनी पार्क में महिला मंडल के सौजन्य से भागवत कथा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। वृन्दावन धाम से पधारी सुमन किशोरी जी की ओजपूर्ण वाणी से आज कथा के छठे दिन रुक्मिणी विवाह और महारास की कथा का वाचन हुआ और अद्भुत झांकी सहित अत्यन्त उत्सव आनंद, उल्लास, प्रसन्नता और मनाया गया। परिसर की महिलाए, पुरुष पीले रक्त पीत वस्त्रो को धारण कर अति आनंदित होते हुये एकरूपता का परिचय करा रहे थे । कल कथा का समापन हवन व महाप्रसादी का आयोजन होगा।


डॉ. संजय मिश्रा

%d bloggers like this: