Site icon

‌‌‌जयपुर में यूथ के पसंदीदा अड्डे

youth-stands-in-jaipur

जयपुर का यूथ अपने आप को अपने शैक्षणिक संस्थान या फिर ऑफिस में खूब खपाता है। उसे मेहनत से कोई परेशानी नहीं है। लेकिन अपनी शाम को वह अपने मित्रों के साथ जयपुर के कुछ खास अड्डों पर शेयर करना पसंद करता है। शाम हो या फिर अवकाश का दिन, जयपुर का यूथ इन अड्डों का मोह नहीं छोड पाता। यहां आकर वह अपने आप को अगले दिन के लिए रिफ्रेश करता है। ये अड्डे सिर्फ रिफ्रेश होने के लिए ही नहीं हैं, बल्कि जयपुर यूथ को यहां एनर्जी भी मिलती है। ये अड्डे इन युवाओं को दिनभर के थका देने वाले परिश्रम से कुछ पलों के लिए निजात दिला देते हैं। साथ ही सामाजिक सरोकारों पर बात करने या फिर मस्ती के कुछ पल बिताने के लिए भी ये अड्डे कुछ खास हैं। खास बात यह है कि इन अड्डों पर ना तो ऑफिस की मगजमारी भरी बातें होती हैं और ना ही कॉलेज की बोरियत भरी पढाई की चर्चा। कुछ होता है तो बस एंजॉय और मस्ती। आइये, जयपुर के इन खास अड्डों पर एक नजर डालें-

गौरव टॉवर-

जेएलएन मार्ग पर मालवीयनगर पुलिया उतरते ही बायें हाथ की तरफ गौरव टॉवर पर हर शाम अच्छी खासी चहल पहल देखी जा सकती है। यह अड्डा कॉलेज स्टूडेंट्स और पार्ट टाइम जॉब करने वाले यूथ के सबसे पसंदीदा स्पॉट्स में लंबे समय से शामिल है। हो भी क्यों ना। यूथ की शाम बिताने के लिए यहां पर हर सुविधा है। शॉपिंग के साथ साथ मैक-डी में पिज्जा बर्गर का स्वाद लेना हो या फिर बाहर स्टॉल्स पर पावभाजी, चाउमीन का जायका। वीकएंड पर यहां यूथ फैमिली के साथ आना भी पसंद करता है। वैलेंटाइन डे पर और फ्रेंडशिप डे जैसे मौकों पर यहां रौनक और बढ जाती है। कॉल सेंटर और आस पास के कई ऑफिसों से शाम को काम से लौटते समय यूथ काफी समय यहां बिताना पसंद करता है। इसकी प्रमुख वजह यहां फास्ट फूड के साथ ही शॉपिंग का विकल्प उपलब्ध होना भी है। यहां युवाओं को फास्टफूड के साथ आइसक्रीम और शॉपिंग का आनंद भी आता है। खासकर यूथ एक्सेसरीज का उपलब्ध होना यहां के शॉपिंग की जान है।

जेकेके कॉफी हाउस-

जेएलएन मार्ग पर झालाना मोड पर स्थित जवाहर कला केंद्र का कॉफी हाउस भी जयपुर के युवा का खास अड्डा है। आर्ट लवर यंगस्टर्स के बीच यह कॉफी हाउस सबसे पसंदीदा स्थल है। थिएटर, म्यूजिक, ड्राइंग और पेंटिंग जैसी विधाओं से जुड़े यूथ का यहां दिनभर ही जमघट लगा रहता है। यह स्पॉट युवा कलाकारों और प्रोफेशनल कलाकारों के लिए अपनी कला को डिस्प्ले करने का महत्वपूर्ण स्थल भी है। क्यों कि यहीं कलाकारों को युवाओं से सबसे ज्यादा प्रतिक्रियाएं मिलती हैं। कलाओं के प्रदर्शन के साथ साथ यहां प्रेक्टिस और रिहर्सल करना भी युवा कलाकारों की पसंद है। यहां चाय, कॉफी और शीतल पेय के साथ साथ फास्टफूड भी उपलब्ध होता है।

सरस पार्लर-

जयपुर के जेएलएन मार्ग पर युवाओं के सबसे अधिक अड्डे हैं। जिसमें सरस पार्लर भी एक है। जेएलएन मार्ग पर भगवान महावीर कैंसर अस्पताल के पास स्थित यह पार्लर अपने खुले और खुशनुमा माहौल के कारण युवाओं को अपनी ओर खींचता है। शाम के समय यहां भी बड़ी संख्या में युवा एकत्र होते हैं और यहां के समोसे, पनीर पकोडे, दूध जलेबी और अन्य दूध उत्पादों का आनंद उठाते हैं। सरस पार्लर पर परिवार के साथ आना भी युवाओं को बहुत आकर्षित करता है।

वर्ल्ड ट्रेड पार्क-

नए जयपुर की निशानी वर्ल्ड ट्रेड पार्क जयपुर के नवयुवा के लिए अहम अड्डा बनता जा रहा है। आधुनिकता के साथ कदमताल करते जयपुर के युवा की सोच भी वर्ल्ड ट्रेड पार्क की तरह भव्य और विशाल हो गई है। यहां स्कूल के किशोरों से लेकर कॉलेज स्टूडेंट और नौकरीपेशा युवा अपनी शाम बिताने आने लगे हैं। कॉलेजों से टोलियों की टोलियां भी क्लासें बंक कर यहां पहुंचती हैं और इस नए माहौल का आनंद लेती हैं। यंग जनरेशन ने अपनी शाम को और खुशनुमा बनाने के लिए डब्लूटीपी को नया अड्डा बना लिया है। यहां फव्वारों के पास आप स्कूल कॉलेजों के युवाओं की बहुत सी टोलियों को गपशप करते हर शाम देख सकते हैं। यहां के गोलगप्पे और पावभाजी का स्वाद अब कई युवाओं की जबान पर चढ चुका है और वे यहां आना अपनी आदत में शुमार कर चुके हैं। कम समय में यह जगह इतनी प्रसिद्ध हो गई है कि जयपुर के दूर दराज के इलाकों के युवा भी यहां आकर बैठना पसंद करने लगे हैं।

टी हाउस-

जयपुर के युवाओं के साथ युवा वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए भी टी हाउस पसंदीदा टी-स्पॉट बन चुका है। चाय की कई वैरायटी मिलने की वजह से यह स्पॉट कॉफी जल्द युवाओं में प्रसिद्ध हो गया है। यहां छप्पर में बैठकर चाय पीने का मजा ही अलग ही। हर शाम युवाओं की कई टोलियां यहां चाय की चुस्की लेकर मस्ती करती नजर आ जाती हैं।


Exit mobile version