Site icon

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट
Jaipur International Airport

जयपुर राजस्थान की राजधानी है। पर्यटन की दृष्टि से विश्वभर में लोकप्रिय यह गुलाबी नगर परिवहन के सभी साधनों से देश और दुनिया से जुड़ा है। वायुमार्ग परिवहन इस खूबसूरत शहर को दुनिया के महत्वपूर्ण शहरों से जोड़ता है। जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा जयपुर शहर के दक्षिण में लगभग 13 किमी की दूरी पर सांगानेर कस्बे के निकट स्थित है। इसीलिए इस एयरपोर्ट को सांगानेर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा के नाम से भी जाना जाता है।

जयपुर एयरपोर्ट राजस्थान का एकमात्र अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा भी है। इसे 29 दिसंबर 2005 को अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाया गया। अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा मिलने के बाद यहां कई विकासात्मक कार्यों को अंजाम दिया गया। इसके तहत यहां नया टर्मिनल और टर्मिनल बिल्डिंग बनाई गई है जिसकी क्षमता एक बार में 1000 यात्रियों को संभालने की है। यहां के रनवे का भी विस्तार किया गया है, और अब इसकी लंबाई  12000 फीट है।

एयरपोर्ट प्रकार पब्लिक
ऑपरेटर एयरपोर्ट्स एथोरिटी ऑफ इंडिया
सेवा जयपुर
केंद्र जयपुर, राजस्थान, भारत।
समुद्रतल से ऊंचाई 385 मीटर
वैश्विक अवस्थिति 26 डिग्री 49 मिनट उत्तर एवं 75 डिग्री 48 मिनट पूर्व

संरचना

जयपुर एयरपोर्ट पर नया घरेलू टर्मिनल भवन 1 जुलाई 2009 को बनाया गया। इस विशाल भवन को 22,950 वर्ग मीटर क्षेत्र में बनाया गया है। इस भव्य भवन को शीशों और स्टील से निर्मित किया गया, साथ ही यहां अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सभी सुख सुविधाएं यात्रियों के लिए निर्मित की गई। इस विशाल भवन के केंद्र में केंद्रीय ताप सिस्टम, वातानुकूलन केंद्र, एक्स रे सामान जांच उपकरण और विमानों का अराइवल और डिपार्चर समय विवरण दिखाने वाला विशाल उपकरण भी लगाया गया। इसके अलावा आगंतुकों के सामान को उन तक सही सलामत व शीघ्र पहुंचाने की प्रणाली, एस्केलेटर सीढियां, सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली व उड़ान की सूचना वाले विशाल डिस्प्ले आदि से टर्मिनल को खूबसूरत व सुविधाजनक बनाया गया। इसके अलावा यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर टर्मिनल के महत्वपूर्ण स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे, यात्रियों और सामान की तलाशी के लिए आधुनिक उपलकरण, कार पार्किंग आदि सभी सुविधाएं भी इस एयरपोर्ट को विश्वस्तरीय बनाती हैं।

भारी व्यस्तता के दिनों में भी इस एयरपोर्ट पर एक घंटे में 500 यात्रियों को संभाला जा सकता है। इस प्रकार यहां पेसेंजर हैंडलिंग कपैसिटी प्रतिवर्ष 4 लाख के आसपास है। यह यात्रियों की यात्रा को सुविधाजनक बनाता है।

टर्मिनल का मुख्यद्वार बेहद खूबसूरत है और इसके निर्माण में जयपुर की खूबसूरती को याद रखा गया है। मुख्यद्वार सेंडस्टोन और धौलपुर पत्थरों से निर्मित है और इसकी दीवारों पर खूबसूरत राजस्थानी शैली की पेंटिंग्स बनाई गई हैं। टर्मिनल के दोनो ओर पानी के आकर्षक फव्वारे हैं जो यात्रियों को सुकून का माहौल प्रदान करते हैं। आसपास के वातावरण को खजूर के पेड़ों से और भी मोहक बनाया गया है। ये फव्वारे टर्मिनल के तापमान को सामान्य बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं। खास बात यह है कि टर्मिनल की दीवारों को पारदर्शी कांच से निर्मित किया गया है, ये दीवारें सूर्य की रोशनी के अनुकूल समायोजन कर लेती हैं। इससे टर्मिनल के भीतरी भाग में लाइट की बहुत बचत हो जाती है।

जयपुर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दो टर्मिनल हैं। 16 जुलाई 2012 से सभी अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों के लिए टर्मिनल-2 का इस्तेमाल किया जा रहा है।

जयपुर से जाने वाली एयरलाइंस
एयरलाइंस स्थान टर्मिनल
एयर अरेबिया शारजाह 2
एयर इंडिया मुंबई, दिल्ली 2
एयर इंडिया एक्सप्रेस दुबई 2
गो एयर बैंगलोर, मुबंई 2
इंडिगो अहमदाबाद, बैंगलोर, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई, इंदौर 2
जेट एयरवेज अहमदाबाद, चंडीगढ़, दिल्ली, मुंबई, इंदौर 2
जेट लाइट दिल्ली, जम्मू, इंदौर 2
किंगफीशर एयरलाइंस फिलहाल स्थगित
ओमान एयर मस्कट 2
स्पाइस  जेट अहमदाबाद, बैंगलोर, चेन्नई, दिल्ली, गोवा, हैदराबाद, जम्मू, मुंबई, पुणे, इंदौर 2

विकास

वर्तमान में हवाई अड्डे के रनवे की लंबाई 2797 मीटर से बढ़ाकर 3507 मीटर करने की योजना पर अमल किया गया। इसके लिए अक्टूबर 2011 से दिसंबर 2012 तक योजना के क्रियान्वन पर जोर दिया गया। एयरपोर्ट के विकास के चरण में यह प्रयास किया जा रहा है कि यहां के रनवे बोइंग 747 और एयरबस ए380 जैसे विमानों की लैंडिंग के लिए सक्षम हो सकें। इस तरह के प्रयासों से जयपुर एयरपोर्ट घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय विमानों की सुरक्षा और सुविधाओं को और पुख्ता कर पाएगा। नए रनवे पर इंस्ट्रूमेंटल लैंडिंग सिस्टम भी लगाया जाएगा ताकि कम दृश्यता के कारण उड़ान रोकने की परेशानियों से बचा जा सके। संभव है यह सिस्टम 2013 में यहां कार्य करना आरंभ कर दे।

जयपुर एयरपोर्ट को अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा मिलने के बाद पूरी तरह से यात्रियों के सुविधा व सुरक्षा के अनुरूप परिवर्तित और विकसित किया गया है। पिछले कुछ वर्षों में जयपुर एयरपोर्ट ने देश और दुनिया की ख्यातनाम हस्तियों की अगुवानी की है और उनकी प्रसंशा का पात्र भी बना है। जयपुर एयरपोर्ट दुनिया के बेहद खूबसूरत हवाई अड्डों में से एक है।


Exit mobile version