जयपुर : जेसीबी प्लांट (JCB plant in Jaipur)
जयपुर विकास की राह पर है। यहां मेट्रो इसी साल में आरंभ हो जाएगी। इसके अलावा कई बड़े प्लांट जयपुर को विश्वस्तरीय शहरों की श्रेणी में आगे ले आएंगे। जयपुर में स्पोर्ट कार का प्लांट, रेल नीर का प्लांट और भी कई बड़े प्लांट आने से जयपुर प्रगति के पथ पर तेजी से बढ़ेगा। जयपुर को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए यहां भारत का सबसे बड़ा जेसीबी प्लांट भी स्थापित किया जा रहा है। जिसका शिलान्या हो चुका है।
जयपुर के महिन्द्रा सेज में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस प्लांट का शिलान्यास किया। जयपुर जेसीबी प्लांट में लगभग 500 करोड का निवेश किया जाएगा। खास बात ये है कि प्लांट एक साल में उत्पादन आरंभ कर देगा। इसके अलावा जयपुरवासियों के लिए खुशी की बात ये है कि प्लांट के पहले चरण में लगभग 1500 लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
115 एकड में बनेगा प्लांट
जेसीबी के सीईओ एलेन ब्लेक के अनुसार ’जयपुर प्लांट में 500 करोड का निवेश किया जाएगा और यह एकड भूमि पर चरणबद्ध तरीके से विकसित किया जाएगा।’ जेसीबी इंडिया के एमडी और सीईओ विपिन सौंधी के अनुसार ’यहां अगले वर्ष तक उत्पादन शुरू हो सकेगा। प्रारंभ में यहां फेब्रिकेशन का काम होगा जिसका बाद में विस्तार किया जाएगा। ‘
इससे पहले जेसीबी का एक प्लांट हरियाणा के वल्लभगढ और दो पुणे में हैं। कंपनी के एग्जीक्यूटिव वाईस प्रेसीडेंट अमित गौसियान के अनुसार ’जेसीबी के तीन सौ से अधिक मॉडल विश्व के 150 से अधिक देशों में बिकते हैं। कंपनी का विश्व में सबसे बड़ा डीलर रूस है। इसके बाद विश्व में दूसरा स्थान जयपुर के राजेश मोटर्स का है। ‘
निवेश से राज्य में खुशहाली – गहलोत
जयपुर में शुक्रवार 3 मई को महिन्द्रा सेज में इस प्लांट का शिलान्यास करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा ’आने वाले समय में राज्य में निवेश की कोई कमी नहीं होगी। राज्य में निवेश का अच्छा माहौल बन चुका है। रिफायनरी के साथ एक एक कर कई नए निवेश हुए हैं और उनसे राज्य में खुशहाली का माहौल बन रहा है।’ जेसीबी एक कंस्ट्रक्शन कंपनी कंपनी है और जयपुर में स्थापित होने वाला यह प्लांट देश का सबसे बड़ा जेसीबी प्लांट होगा। उन्होंने कहा ’ यह खुशी की बात है कि जेसीबी ने 500 करोड रूपए के निवेश के लिए राज्य को अपने चौथे विश्वस्तरीय उत्पादन संयंत्र के लिए चुना है। चार पांच माह के संवाद के बीच ही कंपनी ने राज्य में निवेश का निर्णय लिया और आश्वस्त किया कि वह एक वर्ष में यहां उत्पादन आरंभ कर देगी। पहले चरण में यहां पाचं साल के दौरान 1500 लोगों को रोजगार भी मिलने की उम्मीद है।’
इस खास मौके पर मौजूद राजस्थान के उद्योग मंत्री राजेंद्र पारीक ने कहा ’ राज्य में निवेश के लिए तत्काल भूमि उपलब्ध कराई जा रही है। इसके लिए किसी प्रकार का आडंबर या प्रचार नहीं किया जा रहा है।’ जेसीबी ग्रुप के सीईओ एलेन ब्लेक ने कहा ’हमें उम्मीद है कि हमारा नया प्लांट राजस्थान के विकास में योगदान करेगा।’ कार्यक्रम को मुख्य सचिव सीके मैथ्यू और रीको चेयरमैन सुनील अरोड ने भी संबोधित किया।
महिंद्रा सेज की 50 वीं यूनिट
जेसीबी के प्लांट के बारे में महिंद्रा एंड महिंद्रा लि के निदेशक अरुण नंदा के अनुसार ’इस वर्ल्ड सिटी में कार्यरत यह पचासवीं यूनिट होगी। सेज में सभी यूनिट्स शुरू होने के बाद यहां करीब 1.5 लाख लोगों को रोजगार मिल सकेगा। अब तक यहां जितने भी कर्मचारी काम कर रहे हैं, उनमें करीब 70 प्रतिशत स्थानीय लोग ही हैं।’
Add Comment