होटल नायला बाग जयपुर के सबसे पुराने हैरिटेज होटलों में से एक है। यह होटल नायला के शाही राजपूत परिवार की शानदार हवेली से होटल में तब्दील हुआ था, इसीलिए आज भी इस होटल परिसर में आपको राजपूती आन बान और शान की महक महसूस होगी। सिर्फ बनावट में ही नहीं, इस होटल के संस्कारों में भी वैभव है, जिसे यहां रुकने वाले मेहमान महसूस करते हैं और अपने साथ जयपुर की सुनहरी यादें ले जाते हैं।
अपने इतिहास में इस होटल ने संयुक्त राज्य अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन सहित दुनिया की मशहूर हस्तियों और गणमान्य व्यक्तियों की मेजबानी की है। नायला बाग अपनी आधुनिक सुख सुविधाओं के साथ राजस्थानी सांस्कृतिक परिदृश्य के रंग में रंगा शानदार विरासत होटल है। जयपुर में लगभग 25 हैरिटेज होटल हैं जिनमें नायला बाग होटल का नाम सम्मान से लिया जा सकता है। सभी होटलों को प्राचीन हवेलियों और महलों से होटल में तब्दील किया गया है। हालांकि यहां सभी सुख सुविधाएं आधुनिक हैं लेकिन आज भी शान, रौनक, आतिथ्य, मेहमाननवाजी, वास्तुशिल्प, सजावट और फर्नीचर तक सभी को हैरिटेज लुक दिया गया है, जिससे यहां आने वाले मेहमान जयपुर की रजवाड़ी शान से वाकिफ हो सकें। अपनी निर्माण अवधि से लेकर आज तक यह होटल शान से जयपुर के मेहमानों की आवभगत कर रहा है।
नायला बाग पैलेस के भवन का निर्माण 1872 में किया गया था। आज भी यह इमारत अपने मूल स्वरूप में बरकरार है और पिछली सदी के गौरव को आईने की तरह पेश करती है। यह होटल परकोटा शहर के बिल्कुल करीब मोती डूंगरी रोड पर स्थित है जो कि जयपुर का केंद्रीय स्थल है।
नायला बाग होटल पूरी तरह से भव्य हवेली और खुले बड़े कमरों, बड़े दालानों और उद्यानों से सुसज्जित होटल है। इसका मुख्यद्वार इतना भव्य, सुंदर और विशाल है कि इसमें से डोलों सहित हाथी गुजर सकते हैं। होटल के कमरे भी महलनुमा भव्य और राजस्थानी संस्कृति से ओतप्रोत हैं। शानदार कमरों के साथ बालकनी भी है और कमरे स्टैण्डर्ड, डीलक्स हेरिटेज, रॉयल सुईट और महाराजा सुईट विकल्पों में उपलब्ध हैं। यहां के शानदार बाथरूमों में चौबीस घंटे ठंडे और गर्म पानी की सुविधाएं हैं।
लोकेशन
एमडी रोड पर स्थित इस होटल के पश्चिम में अल्बर्ट हॉल, पूर्व में राजा पार्क, आगरा टनल, गलता तीर्थ, सिसोदिया रानी का बाग, उत्तर में परकोटा शहर, सिटी पैलेस, जंतर मंतर और हवामहल तथा दक्षिण में मोती डूंगरी गणेश मंदिर, राजस्थान विश्वविद्यालय और जेएलएन मार्ग हैं। अपनी लोकेशन के कारण भी इस होटल का महत्व बढ जाता है। सांगानेर एयरपोर्ट से इसकी दूरी 13 किमी एवं रेल्वेस्टेशन व बस स्टैण्ड से दूरी 4 किमी है। यह होटल उन लोगों के लिए खास है जो जयपुर में खास और राजसी अवकाश बिताना चाहते हैं।
नायला सफारी ट्रिप
होटल नायला बाग पैलेस की ओर से मेहमानों के लिए सफारी पर्यटन की सुविधाएं दी जाती हैं। हाथी और जीपों से मेहमानों को जयपुर के आसपास के गांवों में घुमाया जाता है और वहां की संस्कृति खान-पान और आचार व्यवहार से रूबरू कराया जाता है। जीप और हाथी से गांवों की सवारी करना अपने आप में सुखद अनुभूति होती है। मेहमानों को ग्रामीणों से बात करने का भी मौका मिलता है।
सेवाएं और सुविधाएं-
-स्विमिंग पूल और हरा भरा वातावरण
-किराए पर कार
-बिलियर्ड कक्ष
-स्थानीय यात्राओं का प्रबंध
-कार पार्किंग स्थल
-हर्बल मालिश और योगा
-भारतीय व्यंजनों के कुशल शेफ वाले रेस्टोरेंट
-आइएसडी, एसटीडी फैक्स और इंटरनेट सुविधाएं
-कॉल पर डॉक्टर
-मनी एक्सचेंज सुविधा
-वायरलेस सुविधा एवं लांड्री
-हाथी सवारी, जीप सवारी, कैमल सफारी, होर्स सफारी, कठपुतली शो, कला कार्यशालाएं, गांवों की यात्राएं,
होटल की ओर से राजस्थान और जयपुर की संस्कृति को समझने के लिए कला कार्यशालाओं का भी आयोजन किया जाता है। इन कार्यशालाओं में मेहमान यहां की महत्वपूर्ण कलाओं के बारे में जानकारी ले सकते हैं। इनमें शाकाहारी व मांसाहारी भारतीय व्यंजन बनाना, कठपुतली बनाना आदि सिखाया जाता है। यहां की नायला आर्ट गैलरी में भी मेहमान राजस्थान की संस्कृति को जान समझ सकते हैं। नायला बाग एक शांत और मनोरम स्थल में बना शानदार हैरिटेज होटल है। यहां आकर आप न केवल जयपुर के सुंदर नजारों का आनंद ले सकते हैं बल्कि होटल के अंदर रहकर भी जयपुर की राजसी संस्कृति को समझ सकते हैं।
Add Comment