जयपुर में रिसोर्ट (Resort in Jaipur)
ऐतिहासिक शहर जयपुर में हर वर्ग के होटल मौजूद हैं। इनमें सीमित बजट के होटल से लेकर पांच सितारा भव्य होटल तक मेजबानी के लिए आतुर हैं। जयपुर में ऐसे कई स्थान हैं जहां आप अपने परिवार के साथ राजा-महाराजाओं जैसी जीवन शैली का आनंद ले सकते हैं। भारत का एक प्रमुख पर्यटन स्थल होने के कारण जयपुर में होटल व्यवसाय ने तीव्र उन्नति की है। इनमें सबसे प्रमुख विकास है जयपुर की शाही हवेलियों का होटल में तब्दील होना और मेहमानों की खातिर बेहतरीन भोजन और आरामदायक जगह उपलब्ध कराकर करना। मेजबानी की अपनी शाही क्षमताओं के कारण जयपुर शहर राजस्थान के दिल में बसता है। जयपुर के हैरिटेज होटल वि’व स्तरीय सेवाएं और सुविधाएं उपलब्ध कराते हैं। दुनियाभर के सम्पन्न लोग यहां शाही शादियों का आयोजन करने के लिए लालायित रहते हैं। गौरतलब है कि जयपुर ने दुनिया की सबसे महंगी शादियों की मेजबानी की है। जयपुर के होटलों ने अपनी उत्कृष्ट सेवाओं के कारण अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान पाया हैं।
जयपुर के प्रमुख रिसोर्ट
राजविलास होटल: होटल राजविलास एक ऑबेराय होटल है। वर्ष 2009 में इसे एशिया के बेहतरीन सेवा प्रदाता होटल के रूप में सम्मानित किया गया था। यहां के सुंदर शिल्प, वास्तु, फर्नीचर, सौम्य सेवाभाव, भव्यता, भोजन, और संगीतमय शामों से हवा में एक ताजगी और समृद्धि महसूस की जा सकती है। यह होटल अपनी स्थापत्य कला के कारण भी लोकप्रिय है। जयपुर की विरासत और शाही होटलों, रिसोर्ट की सूची लम्बी है। जिसमें से राजविलास प्रथम पायदान का हकदार है।
बिसाऊ पैलेस : बिसाऊ पैलेस चांदपोल दरवाजे के बाहर स्थित एक शालीन रिसोर्ट है। यह सिंधी कैंप बस स्टेण्ड से मात्र 1 किमी की दूरी पर स्थित है। यह पारंपरिक होटल वर्ष 1919 में निर्मित किया गया था। हाल ही में इस भव्य इमारत का नवीनीकरण किया गया है। रिसोर्ट के कमरे विशाल और आरामदायक हैं। यहां की भोजन सेवा भी समृद्ध है। अपने रूप और शिल्प से यह होटल पुरानी दुनिया और सदियों पहले के शाही ठाठ-बाट की याद ताजा कर देता है। यहां स्वच्छ स्विमिंग पूल, पुस्तकालय और लॉन टेनिस ग्राउंड है।
सामोद पैलेस : सामोद पैलेस जयपुर से 41 किमी की दूरी पर सामोद कस्बे में स्थित है। जयपुर के बेहतरीन हैरिटेज होटल एवं रिसोर्ट में से यह एक है। अरावली की सुरम्य पहाडियों शांत ग्राम्य वातावरण में स्थित होने के कारण इस रिसोर्ट की मेजबानी और भी आनंददायक लगती है। भारत के शानदार शाही और समृद्ध रिसोर्ट के रूप में इसने अपनी पहचान बनाई है। यहां 43 शानदार विशाल कक्ष हैं जिनमें संगमरमर का खूबसूरत फर्श, कपास की कालीनें और चार भव्य और आरामदायक बिस्तरों का ठाठ-बाट राजकाल का एहसास कराता हैं। सामोद पैलेस व्यावसायिक और सामाजिक समारोहों व सम्मेलनों के लिए कक्ष उपलब्ध कराता है।
नारायण निवास पैलेस : नारायण निवास रिसोर्ट नारायणसिंह रोड पर कानोता बाग के पास स्थित है। नारायण निवास हवेली का निर्माण जनरल ठाकुर अमरसिंह ने 1928 में कराया था। यहां के भव्य और आलीशान 38 कमरे मेहमानों का शानदार स्वागत करते हैं। यहां के वातानुकूलित शाही कमरे दोपहर 12 बजे फोन से चेक-इन, चेक-आउट किए जाते हैं। रिसोर्ट के रेस्टोरेंट में राजस्थानी और भारतीय व्यंजन के साथ साथ दुनिया के बेहतरीन लजीज व्यंजन मेहमानों का दिल खुश कर देते हैं। इसके अलावा चैबीसों घंटे रूम सर्विस, और छायादार वृक्षों से घिरा बड़ा और स्वच्छ स्विमिंग पूल भी मेहमानों को आकर्षित करता है।
सामोद हवेली : सामोद हवेली एक छोटा और प्यारा रिसोर्ट है जो अपने मेहमानों को व्यक्तिगत अंतरंग सेवाएं उपलब्ध कराता है। आप यहां के शांत और सौम्य वातावरण में अपने परिवार के साथ रुकेंगे तो आपको यहां का स्टाफ भी अपने परिवार का ही एक हिस्सा महसूस होगा। यहां के सभी 22 कक्ष अलग अलग इंटीरियर का प्रयोग करके खूबसूरती से सजाए गए हैं। रिसोर्ट की दीवारों पर राजस्थानी कला और संस्कृति की झलकिलां पेश करते साजो सामान, चित्र और तस्वीरें बड़ी मोहक लगती हैं। यहां का वातावरण आपको बेहतरीन सौम्य रहवास उपलब्ध कराता है और आप राजस्थान की मेजबानी परंपरा और मनुहार से वाकिफ होते हैं।
रामगढ़ लॉज : यह लॉज जयपुर डीलक्स होटल से 25 किमी की दूरी पर स्थित है। हरे भरे उद्यानों के बीच स्थित इस शानदार लॉज से रामगढ़ झील का सुहाना दृ’य देखा जा सकता है। राजा-महाराजाओं के शासन में यहां राजपरिवार के राजकुमारों, शासकों और सामंतों द्वारा आखेट खेला जाता था। सभी कमरों में अलाव और टीवी की सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। यहां के चार कमरों से झील का खूबूसूरत नजारा देखा जा सकता है।
मानसिंह पैलेस : मानसिंह पैलेस जयपुर में अवस्थित एक ऐसा रिसोर्ट है जहां के सुकूनभरे माहौल में मेहमान मनोरंजनपूर्ण समय बिता सकते हैं। पुरातन शिल्प और मेजबानी के आधुनिकत तरीकों के बेहद उम्दा तालमेल के साथ यह रिसोर्ट अपने मेहमानों को बेहतर से बेहतर मेजबानी उपलब्ध कराता है। इस रिसोर्ट में 100 शानदार कक्ष हैं जहां फोन, गर्म और ठंडे पानी के साथ साथ शानदार बाथरूम युक्त सुईट्स हैं।
जयमहल पैलेस : जयमहल पैलेस अपनी अवस्थिति के कारण जयपुर शहर से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। जयपुर के कई महत्वपूर्ण स्थान इस होटल के निकट ही हैं। इस महलनुमा बेहतरीन होटल में 6 सुईट्स और 102 शानदार कमरे हैं। होटल में व्यावसायिक और सामाजिक समारोहों के लिए सम्मेलन कक्ष और कांफ्रेंस हॉल और बिजनेस सेंटर उपलब्ध है। इसके अलावा मेहमानों के लिए ताजा पानी का स्विमिंग पूल, ब्यूटी पार्लर, टैवल डेस्क, किराए पर कार, शॉपिंग आर्केड, मुद्रा विनिमय, सुरक्षित जमा लॉकर, कॉल पर डॉक्टर, जॉगिंग ट्रैक, टेबिल टेनिस और ज्योतिष सेंटर आदि की सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं।
Add Comment