होटल उम्मेद पैलेस, जयपुर ( Hotel Umaid Palace )
जब जयपुर के बारे में बात की जाती है तो एक चीज सबसे पहले जेहन में आती है, और वह है-शाही संस्कृति। हर साल जयपुर में दुनियाभर के बेशुमार यही चाह लिए आते हैं कि उन्हें जयपुर की शाही संस्कृति यहां की वैभवशाली विरासत और खूबसूरत शिल्प देखने को मिलेगा। अपने प्रवास के दौरान मन में इतनी उमंगे लिए ये पर्यटक सबसे पहले होटल से ही रूबरू होते हैं। जयपुर के हैरिटेज महल और रिहायशी स्थल अपने मेहमानों को रहने और भोजन में वही गुणवत्ता उपलब्ध कराते हैं जिसके लिए राजस्थान दुनियाभर में जाना जाता है। राजस्थान में जब भी ऐसे गुणवत्तापूर्ण होटलों और रिसोर्ट की बात की जाती है तो उम्मेद महल का नाम प्राथमिकता से लिया जाता है।
उम्मेद भवन जयपुर शहर के दिल में बसा एक ऐसा होटल है जो राजस्थान की मर्यादा और सुंदरता को अपनी सेवाओं और सुविधाओं से पेश करने की मिसाल पेश करता है। जयपुर के पाश इलाके बनीपार्क में स्थित यह तीन सितारा होटल राजस्थान के शाही रिवाजों और मूल्यों को निभाते हुए मेहमानो की मेजबानी करता है।
आईये उम्मेद महल की मूल्य सेवाओं पर एक नजर डालें
PinkCity.Com Rating | [starrating id=11891 color=2 name=”star 3″ size=1 stars=3 max=5] |
Loction | Behari Marg, Bank Road, bani Park, Jaipur, India |
Executive deal | ![]() |
बाहरी और आंतरिक खूबसूरती
दुनियाभर से जयपुर की यात्रा करने आने वाले पर्यटकों के मन में जयपुर की संस्कृति और शिल्प को नजदीक से देखने और महसूस करने की तमन्ना होती है। होटल की बाहरी और अंदरूनी साज सज्जा, शिल्प और आवभगत करने का तरीका देखकर मेहमानों की यह चाह उम्मेद महल में ही पूरी हो जाती है। होटल का शिल्प आपको किसी राजमहल की याद ताजा करता है। वास्तव में होटल का शिल्प यहां के रजवाड़ों जैसा ही है और यहां आकर मेहमानों को लगता है कि वे सोलहवीं सदी के किसी शानदार और सम्पन्न महल में खड़े हैं।
कहानी कहते पूल- होटल के एक हिस्से में शानदार स्वीमिंग पूल बना हुआ है। स्वीमिंग पूल एरिया में जयपुर के मिनिएचर पेंटिंग्स के कलाकारों द्वारा बहुत ही बारीक और रजवाड़ी शैली के चित्र बनाए गए हैं। खास बात यह है कि हर एक पेंटिंग राजस्थान की संस्कृति और परंपरा की कहानी बयान करती है। यहां के स्वीमिंग पूल के क्षेत्र को निहारते हुए आप अपने आपको जल से भरी आर्ट गैलरी में महसूस करेंगे।
किंग मील : किंग मील होटल उम्मेद महल का मल्टीकुजिन रेस्टोरेंट है। रेस्टोरेंट को राजस्थान के मशहूर हैंडीक्राफ्ट और हस्तनिर्मित वस्तुओं से सजाया गया है जो बेहद खूबसूरत लगता हैं। मेहमान किसी भी देश का हो या किसी भी संस्कृति से ताल्लुक रखता हो, रेस्टोरेंट में उसे उसका मनपसंद लजीज व्यंजन मिल ही जाता है। यही किसी शानदार रेस्टोरेंट की सफलता का राज होता है।
उम्मेद फोर्ट व्यू : उम्मेद फोट व्यू होटल के रूफटाप पर स्थित एक मल्टीकुजिन रेस्टोरेंट है जिसका रूप बिल्कुल किसी किले जैसा दिखाई देता है। चारों ओर से यह रेस्टोरेंट राजस्थानी परिवेश से परिपूर्ण है, साथ ही यहां के भोजन में भी राजस्थानी स्वाद और सुगंध मेहमानों की भूख बढ़ा देती है। रेस्टोरेंट को शामियाने का आकार दिया गया है, भोजन करने के लिए शान्त और सौम्य वातावरण का भी बेहद खयाल रखा जाता है। यहां से जयपुर के शानदार नजारों का आनंद लेते हुए लजीज व्यंजनों का लुत्फ भी उठाया जा सकता है।
चित्रात्मक : इस होटल में जब मेहमान आगमन करते हैं तो उन्हें ऐसा चित्रात्मक इंटीरियर देखने को मिलता है कि एक बार उनके कदम ठिठक जाते हैं। होटल की हर दीवार जयपुर की शाही समृद्धि को पेंटिंग और भित्तिचित्रकलाओं से दर्शाती है। दीवारें राजस्थानी रंगों और शैलियों से सजाई गई हैं। हर मेहमान आसानी से यह अंदाजा लगा सकता है कि जयपुर के लोग अपने शहर से कितना प्यार करते हैं।
यात्रा और परिवहन : यात्रा और परिवहन की सुविधाएं किसी भी होटल का महत्व बढ़ा देती हैं। जयपुर जैसे खूबसूरत शहर में यात्रा और परिवहन का महत्व और भी बढ़ जाता है। जयपुर के किले, महल, मंदिर और बाजार सभी पर्यटन करने लायक स्थल हैं और सभी जयपुर की विरासत की मौन कहानियां सुनाते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए होटल प्रबंधन ने अपने मेहमानों के लिए जयपुर की यात्राओं की सुविधा की है। प्रबंधन जयपुर के महल और किलों के साथ महत्वपूर्ण स्थानों और सफारी यात्राएं भी मुहैया कराता है। संयमित बजट में सारे ऐशो आराम के साथ जयपुर का खूबसूरत भ्रमण करने के लिए आपको उम्मेद पैलेस से बेहतर जगह नहीं मिल सकती।
Add Comment