होटल शिव विलास (Hotel Shiv Vilas), जयपुर
अगर हम भारत के शाही होटलों की बात करें तों जयपुर अग्रणी शहर के रूप में सामने आता है। जयपुर में बहुत से आलीशान होटलों की कतार है। जयपुर के होटलों में राजस्थान की शान और जयपुर के राजाओं का ठाठ-बाट एक परंपरा के रूप में दिखाई देता है। राजस्थानी ठाठ बाट और जयपुर की शान को अपने आप में समेटे एक ऐसा ही होटल है – होटल शिव विलास (Hotel Shiv Vilas)। कूकस में स्थित यह होटल भारत के शानदार होटलों में शुमार होता है। यह जयपुर का दूसरे नंबर का बेहतरीन होटल है।
भारत में एक उक्ति बहुत विख्यात है-’अतिथि देवो भव:।’ इस उक्ति के अनुसार भारत में मेहमान को भगवान का दर्जा दिया गया है। होटल शिव विलास पूरी आत्मीयता से इस उक्ति को आत्मसात किए हुए है और अपने मेहमानों का पूरी गरिमा और सम्मान के साथ स्वागत करता है। यही राजस्थान की संस्कृति भी है। राजस्थानी मनुहार ’पधारो म्हारे देस’ भी मेहमानों को बार बार आने का निवेदन करती है। होटल शिव विलास दोनो उक्तियों को दिल से निभाता है और मेहमानों का न केवल सादर अभिनंदन करता है बल्कि स्वागत सत्कार के अलावा मेहमानों की छोटी से छोटी इच्छा का इतनी तत्परता से पालन करता है कि अतिथि यहां बार बार आना चाहते हैं। इन अच्छी बातों के साथ सोने पर सुहागा यह कि होटल की वास्तुकला, शिल्प शैली और भवन सुंदरता मेहमानों को राजसी माहौल की याद दिलाती है।
PinkCity.com Rating | ![]() |
Location | KUKAS JAIPUR 303101, JAIPUR, 303101, India |
Exclusive deal | ![]() |
होटल शिव विलास की विशेषताएं :
- आंतरिक साज-सज्जा : होटल परिसर और पूरे भवन को उसी शैली में तैयार किया गया है जिस शैली में राजस्थान के रजवाड़े, महल, किले और हवेलियां तैयार की गई है। होटल के हर हिस्से को राजस्थानी शैली और परंराओं के मुताबिक सजाया गया है। यहां के सौंदर्य को भित्तिचित्र और यहां इस्तेमाल की गई एंटीक वस्तुओं से और भी निखारा गया है। साथ ही पेड़-पौधों का भी सजावट में बखूबी इस्तेमाल किया गया है। यहां रखी प्रतिमाएं भी हमें समकालीन ठाठ-बाट की याद दिलाती हैं। जयपुर का राजशाही जीवन और साथ ही साथ राजस्थान की रंग-बिरंगी संस्कृति और लोकव्यवहार की फिजां में घुला मिला नजर आता है जो बहुत ही खूबसूरत परिदृश्य तैयार करता है।
- कुशल स्टाफ : होटल शिव विलास के कर्मचारी बहुत ही सभ्य, शालीन और अपने काम में निपुण हैंं। होटल प्रबंधन विशेष तौर पर अपने कर्मचारियों को मेहमानों से पेश आने के तरीके सिखाता है और विदेशी मेहमानों से किया जाने वाला व्यवहार भी यहां के कर्मचारी भली भांति समझते हैं। यहां के स्टाफ की एक खास बात है उनका परिधान। दरबान से लेकर पार्किंग कर्मचारी हो या फिर खाना परोसने वाले वेटर सभी की पोशाक राजस्थानी वेशभूषा की तरह है। इससे राजस्थानी परिदृश्य का एहसास होता है। कर्मचारी केवल पोशाक या फिर रटे रटाए रोबोट मात्र नहीं हैं। वे वाकई अपने मेहमान की आवभगत करना जानते हैं और कार्यकुशल होते हैं। मेहमान को झुककर सलाम करना और उनकी सेवा के लिए तत्पर रहना यहां की परंपरा में शामिल है।
- प्रमुख सुविधाएं : अपने मेहमान को प्रवास के दौरान किसी भी तरह की कोई कठनाई न हो इसके लिए होटल प्रबंधन की ओर से कई सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। इनमें स्विमिंग पूल, रॉयल बाथ, स्पा, इंडोर रूम, लांड्री और डिस्कोथेक आदि शामिल हैं। इसके अलावा होटल प्रबंधन मेहमानों के लिए होटल की ओर से जयपुर शहर की यात्राओं की योजना भी बनाता है और मेहमानों के लिए यात्रा के साधनों का भी इंतजाम करता है।
- आरामगाह : शिव विलास होटल जयपुर से लगभग 14 किमी उत्तर में दिल्ली रोड पर कूकस क्षेत्र में स्थित है। यही कारण है कि यह शहर की भीड़भाड़ और चिल्लपौं से दूर शांति भरे वातावरण में स्थित है। चारों ओर का शांतिपूर्ण सुखद प्राकृतिक वातावराण मेहमानों को अच्छा वक्त बिताने के लिए बेहतर माहौल प्रदान करता है। इसके साथ ही होटल का भव्य फैला हुआ परिसर, आंतरिक साज सज्जा, डायनिंग हॉल, लग्जरी कमरे और सुईट्स और राजाओं के दरबार जैसे भव्यता लिए मुख्य स्वागत कक्ष आने वाले मेहमानों को इतिहास की समृद्धि से वाकिफ कराता है।
- रिहायश की सुविधाएं : होटल में 55 शानदार कमरे, 7 कुलीन कक्ष, 16 रीजेंट सुईट्स, 16 शाही सुईट्स और 2 लग्जरी सुईट्स हैं। सभी कक्ष शानदार सुविधाओं और सेवाओं के साथ आंतरिक साज सज्जा से परिपूर्ण हैं। होटल के कमरे साढे तीन सौ वर्ग फीट से लेकर दो हजार वर्ग फीट तक के हैं। इससे इनकी भव्यता का पता चलता है। कमरों के बड़े नहाने के टब और प्रसाधन के सभी उपकरण भव्य है।
वास्तव में होटल शिव विलास अपने परिपूर्ण वैभव के साथ मेहमानों का स्वागत करता है। यह होटल अरावली के श्रेणियों के पास और खुले घास के मैदानों में स्थित है। जयपुर दिल्ली रोड पर स्थित होने के कारण होटल की अहमियत और भी बढ़ जाती है। होटल में समय समय पर देशी विदेशी सेलिब्रिटी भी अपनी फिल्मों या व्यवसाय के प्रमोशन के लिए आती हैं। होटल में एक ही छत के नीचे आपको राजस्थानी, भारतीय और वैश्विक जीवन शैलियों का संगम मिल जाता है।
[faqs topicalize=false topic=shiv-vilas width=500 color=black]
[faqs_form]
Add Comment