रामबाग पैलेस-जयपुर ( Rambagh Palace )
रामबाग पैलेस एक पांच सितारा होटल है जो जयपुर में भवानी सिंह रोड पर स्थित है। यह जयपुर का सबसे पॉश इलाका है और सवाई मान सिंह स्टेडियम, पोलो क्लब और सेंट्रल पार्क आदि इस होटल के बिल्कुल करीब स्थित हैं। होटल में 79 शानदार कमरे हैं जो अच्छी तरह सजे हुए हैं। उल्लेखनीय है कि जयपुर में जब राजाओं का शासन था तब राजपरिवार के लोग यहां ठहरते थे और विविध कार्यक्रमों में इन आलीशान कमरों का इस्तेमाल किया करते थे। इस राजकालीन होटल का वातावरण, बनावट और साज सज्जा वाकई में बहुत ही मनोहारी है। इस शानदार और बेशकीमती इमारत का निर्माण जयपुर के महाराजा मानसिंह ने कराया था, जो कि अब दुनिया के बेहतरीन होटलों में शामिल है। होटल के अंदरूनी हिस्से को जयपुर की शानदार और ऐतिहासिक चीजों और दीवारों पर मुगलकालीन शाही चित्रकारी से सजाया गया है।
जयपुर एयरपोर्ट से यह होटल मात्र 11 किमी की दूरी पर स्थित है। चूंकि यह शानदार होटल पहले राजाओं का निवास स्थल था। इसीलिए यह शाही होटल जयपुर के सबसे पॉश इलाके में 47 एकड़ भूमि पर बसा हुआ है। जैसा कि नाम से जाहिर होता है, रामबाग पैलेस एक बहुत बड़े शाही बगीचे के बीच स्थित एक खूबसूरत होटल है। बीते युग का सौंदर्य, कलात्मकता और रोमांच यहां की हर वस्तु में है। हर कमरे की वास्तुकला, साज-सज्जा और फर्नीचर मध्यकालीन राजसी ठाठ की अनुभूति देता है। खास बात यह है कि राजकाल में यह होटल राजपरिवार द्वारा रंगों के त्योंहार होली का उत्सव खेलने के काम आता था। आप अंदाज लगा सकते हैं, जिस परिसर में जयपुर के राजा-महाराजा खास वक्त बिताने के आदी हों, वहां कुछ समय के लिए ठहर कर, विश्राम कर और भोजन का आनंद उठाते हुए आप कैसा महसूस करेंगे।
PinkCity.com Rating | [starrating id=11894 color=2 name=”star 5″ size=1 stars=5 max=5] |
Location | Bhawani Singh Road, Jaipur, 302 005, IN |
Exclusive deal |
होटल रामबाग पैलेस शहर के व्यस्ततम मार्ग टोंक रोड और रामबाग चैराहे पर स्थित है। यहां चारों ओर जयपुर की सबसे महंगी कॉलोनियां बसी हुई हैं। इसलिए समय समय पर यह खास होटल अपने क्षेत्र का कुछ हिस्सा कॉर्परेट जगत और बड़े उद्यमियों के लिए बैंक्वेट हॉल और सम्मेलन कक्ष भी उपलब्ध कराता है। यहां समय समय पर प्रेस कांफ्रेस, सेलिब्रिटी मीट, फिल्म प्रमोशन आदि होते रहते हैं। होटल के विशाल परिसर में में जॉगिंग ट्रैक, कठपुतली शो, कॉल पर डॉक्टर, लांड्री, सुरक्षित डिपॉजिट आदि सुविधाएं हमेशा मिलती हैं। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ हैरिटेज होटलों शुमार इस होटल की पारंपरिक मेजबानी विश्वभर में मशहूर है। मेहमान के होटल में प्रवेश करने के पहले ही दिन से होटल प्रबंधन की ओर से लांड्री सुविधा, करंसी एक्सचेंज काउंटर, पर्याप्त कार पार्किंग स्थल, यात्रा डेस्क आदि सेवाएं मुहैया कराई जाती हैं।
यहां मेहमानों के लिए बैंक्वेट हॉल, सम्मेलन और मीटिंग कक्ष या फिर पर्सनल पार्टियों के लिए भी स्थल और सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। होटल का कर्मचारी स्टाफ चैबीसों घंटे मेहमानों की सेवा में उपस्थित और तत्पर रहता है। होटल की सबसे खास बात अगर मेहमान राजा महाराओं की तरह पोलो खेलने का इच्छुक हो तो यहां समय समय पर मेहमानों के लिए हाथी पोलो का आयोजन भी किया जाता है, मेहमान हाथी पर बैठकर पोलो खेलने में बड़ा आनंद अनुभव करते हैं। अपनी शही सेवा प्रदाता सुविधाओं के कारण इस होटल को जयपुर का ताजमहल भी कहा जाता है। देश के श्रेष्ठ पांच सितारा होटल वर्ग में शामिल रामबाग पैलेस ताज ग्रुप ऑफ होटल द्वारा विकसित किया गया है।
रामबाग पैलेस उस बीते समय के राजसी और शाही अंदाज और रहन सहन की शान औ शौकत की याद ताजा कर देता है जो आज भी हम सबके दिलों में और जेहन में बसी हुई है। होटल की वास्तुकला, बनावट और इमारत शैली इतनी भव्य है कि यहां शाही शादियों का आयोजन भी किया जाता है जो दुनियाभर के मीडिया के आकर्षण का केंद्र बनती हैं। यहां के कमरों और बरामदों में वही शान पसरी पड़ी है जो मुगलकालीन महाराजाओं और महारानियों की जीवन शैली का एक हिस्सा थी।
होटल प्रबंधन ने यहां हर प्राचीन वस्तु को बड़े करीने और शाही अंदाज से संभाल कर रखा हुआ है, न केवल वस्तुएं बल्कि होटल स्टाफ द्वारा शाही अदब से की जाने वाली सेवाएं भी ठेठ जयपुरी परंपरा का प्रतिनिधित्व करती हैं। यहां का आतिथ्य वाकई लाजवाब है। यहां की फिजां में आप राजस्थान और राजस्थान के राजसी वैभव को बहुत शिद्दत से महसूस कर सकते हैं।