होटल पॉम्स, जयपुर
Hotel Palms, Jaipur
होटल पॉम्स जयपुर एक बजट होटल है। यह जयपुर के पॉश इलाके अशोक मार्ग सी-स्कीम में स्थित है। जयपुर के केंद्र से इस होटल की दूरी महज 4 किमी है। इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि जयपुर के महत्वपूर्ण स्मारक, पुराना शहर और बाजार आदि इस होटल के बहुत करीब हैं। जैसा कि इस होटल के नाम से विदित होता है, पॉम्स का अर्थ हथेलियां होती हैं।
जिस तरह हथेलियों में किसी प्रिय वस्तु को सहेजकर और संभालकर रखा जाता है उसी प्रकार होटल प्रबंधन द्वारा यहां मेहमानों का बहुत खयाल रखा जाता है। सी-स्कीम इलाके में स्थित होने के कारण होटल से सिटी सेंटर मॉल, रामनिवास गार्डन, सेंट्रल पार्क, अल्बर्ट हॉल और बापू बाजार जैसे महत्वपूर्ण स्थल पैदल दूरी पर स्थित हैं।
लोकेशन : अशोक मार्ग, सी-स्कीम जयपुर।
सेवाएं और सुविधाएं :
होटल पॉम्स में बेहतर भोजन सुविधायुक्त रेस्टोरेंट है, साथ ही रूम सेवाएं भी 24 घंटे उपलब्ध होती हैं। मेहमानों की सेवा के लिए फ्रंट डेस्क हमेशा तैयार रहती है। यहां सार्वजनिक हॉल व गैलरीज वातानुकूलित हैं। अन्य सुविधाओं में मेहमानों के लिए पिकनिक का इंतजाम करना और मेहमानों की मांग पर सेवाएं व सुविधाएं उपलब्ध कराना शामिल है।
कम बजट का होटल होने के बावजूद यहां स्विमिंग पूल की सुविधा, लॉबी में पत्रिकाएं और समाचार पत्र, एलिवेटर लिफ्ट, लांड्री, चिकित्सा सुविधाएं, बार, लाउंज, वाई फाई इंटरनेट, बिजनेस सेंटर आदि सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं। मेहमानों के लिए पार्किंग का कोई शुल्क यहां नहीं लिया जाता।
कक्ष सुविधाएं :
होटल में सिंगल डीलक्स और डबल डीलक्स रूम उपलब्ध हैं। डीलक्स कक्ष में दो बेड, इंटरनेट सुविधा, केबल चैनल, चाय कॉफी मेकर, मिनी रेफ्रिजरेटर, एयरकंडीशन, बोतलबंद पानी और सीधी डायलिंग युक्त फोन सेवा शामिल है। इसके अलावा सिंगल डीलक्स रूम में एक बिस्तर, इंटरनेट, केबल चैनल, चाय काफी मेकर, रेफ्रिजरेटर, वातानुकूलन, बोतलबंद पानी और फोन सेवा शामिल है। होटल की ओर से अन्य कमरों में भी टीवी, चाय-काफी मेकर, कमरे में भोजन की व्यवस्था, वातानुकूलित कमरे, सामान भंडारण व्यवस्था, मुफ्त टॉयलेटरीज और नर्म व आरामदायक बिस्तर शामिल है। होटल में क्रिस्मस और नये साल की पूर्व संध्याओं पर सशुल्क भोजन की व्यवस्था की जाती है।
होटल प्रबंधन की ओर से कई सुझाव भी दिए गए हैं जिनमें मेहमानों को सुरक्षा के मद्देनजर अपना फोटो पहचान पत्र साथ रखने का निवेदन किया गया है। साथ ही होटल के सार्वजनिक क्षेत्रों में धूम्रपान आदि नहीं करने का भी सुझाव है। साथ ही होटल यह गारंटी देता है कि अगर आपने होटल बुक किया है और आपको आने में देर हो जाती है तब भी होटल आपको कक्ष उपलब्ध कराएगा।
होटल में चेक इन और चेक आउट का समय दोपहर 12 बजे है।
Add Comment