आज दिनांक 21 जून 2022 सुभाष व्यामशाला में विश्व योग दिवस मानवता के लिए प्रातः 6:00 से 8:00 तक मनाया गया।
योग प्रशिक्षक रविंद्र कुमार के अनुसार हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 1 घंटे चले “विश्व योग दिवस” कार्यक्रम को “मानवता के लिए” रूप में मनाया गया।
इस अवसर पर पहली बार व्यायाम शाला की ओर से व्यायाम शाला परिवार में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण बालक बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ सुषमा सिंघवी पूर्व अध्यक्ष राजस्थान संस्कृत अकादमी, कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग राजस्थान सरकार, जयपुर अध्यक्षता राजेंद्र जी मंडावरिया, विशिष्ट अतिथि हरि नारायण गहलोत, पूरणमल गहलोत, राजेश मोरवाल, शंकर मोरवाल, विजेंद्र जी, कुंदन जी, लालचंद डाबी, रवि सिंह किरार रहे, व्यायामशाला से गजराज सिंह किरार सह संचालक व्यायाम शाला, रविन्द्र कुमार मौर्य, गंगाराम खनगवाल, आनंद प्रकाश माहुर, राजेश वर्मा, ग्यारसी लाल वर्मा, सुभाष मौर्य, नितेश सीलन, जय किशन मौर्य, मोहनलाल पचेरवाल, रोशन मौर्य, विजय सिंह किरार, राजेश मौर्य, तेजपाल वर्मा, दिलीप मौर्य, मीना मौर्य, पूर्णिमा मौर्य, राजेश्वरी शर्मा, अंशुल किरार, वह प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण सभी छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
अंत में सह संचालक गजराज सिंह किरार ने सभी पधारे हुए मेहमानों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा की
रविन्द्र कुमार
संयोजक