
राजधानी जयपुर में राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर का निर्माण होगा। इसका शिलान्यास मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार 19 अप्रैल को झालाना में करेंगे। पहले इसका नाम जयपुर इंटरनेशनल सेंटर रखा गया था लेकिन मुख्यमंत्री स्तर पर नाम में परिवर्तन का सुझाव दिया गया जिसे स्वीकार कर लिया गया। झालाना में 41700 वर्ग मीटर जमीन पर बनने वाले इस सेंटर का निर्माण दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर की तर्ज पर किया जाएगा। निर्माण की अनुमानित लागत 106 करोड रु है। समारोह में नगरिय विकास मंत्री शांति धारीवाल व सांसद महेश जोशी भी मौजूद होंगे। सेंटर की विशेष डिजाइन तैयार कराने के लिए जेडीए ने पिछले साल मइ्र में राष्ट्रीय स्तर पर डिजाइनें आमंत्रित की थी। 14 डिजाइनों में से जयपुर के ही आर्किटेक्ट प्रमोद जैन की डिजाइन को श्रेष्ठ माना गया। इसमें खास यह है कि जिस तरह राजस्थान की हवेलियों और बड़े घरों के बीच में चौक होता है, इसी तर्ज पर इस भवन में भी एक विशाल चौक बीच में छोड़ा जाएगा। साथ ही ग्रीन बिलि्डंग का सवावेश भी होगा।
जयपुर का सेंटर, दिल्ली की तर्ज
जयपुर में राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर की तर्ज पर बनेगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रामनवमी के मौके पर शुक्रवार 19 अप्रैल को मंत्रोच्चार के बीच झालाना में इसकी नींव रखी। इस अवसर पर नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल और जेडीए कमिश्नर कुलदीप रांका समेत कई अफसर मौजूद थे। इससे पहले मुख्यमंत्री को प्रजेंटेशन और मॉडल के जरिए इस सेंटर का दो साल में तैयार होने वाला स्वरूप दिखाया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ल्ड क्लास सिटी की दिशा में तेजी से बढ रहे जयपुर को इंटरनेशनल सेंटर से नई पहचान मिलेगी।
इंडिया इंटरनेशनल सेंटर, दिल्ली
देश के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ एस राधाकृष्णन, जोहन डी रॉक फेलर और प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने 1958 में परिकल्पना की। नेहरू ने तुरंत इसके लिए लोदी गार्डन के पास 4.76 एकड जमीन आवंटित कराई। रॉक फेलर फाउंडेशन और 37 यूनिवर्सिटीज से धन एकत्र किया गया। पांच सितारा अपीयरेंस देने के लिए उत्कृष्ट वास्तु के साथ मार्बल और ग्रेनाइट का प्रयोग किया गया। नवंबर 1960 में जापान के प्रिंस आकिहितो ने नींव रखी और 22 जनवरी 1962 को आइआइसी का उद्घाटन हुआ।
राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, जयपुर
इस सेंटर में 650 लोगों की क्षमता के दो डायनिंग हॉल होंगे। यहां तीन जगह पार्किंग होगी जिनमें 850 कारें खड़ी की जा सकेंगी। इस सेंटर में 2000 लोगों के बैठने की क्षमता वाले दो सभागार होंगे। यहां तीन ऑडीटोरियम होंगे जिनमें 700 व 300 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। सेंटर में एक बैंक्वेट हॉल होगा जिसमें 1000 लोग एक साथ बैठ सकेंगे। इसके अलावा 150 लोगों की क्षमता वाले रेस्टोरेंट और बार भी इसमें शामिल होंगे। सेंटर में 25 से 100 लोगों के बैठने की क्षमता से युक्त चार मीटिंग हॉल भी होंगे। इसके अलावा इस सेंटर मिें बिलियर्ड, शतरंज, योग, जिम आदि की सुविधाएं भी इस सेंटर को खास बनाएंगी।
Add Comment