Site icon

राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति निवास से प्रारंभ हुआ पक्षियों के लिए परिंडे लगाने का विशेष अभियान

pakshiyon ke lie parinde lagaane ka vishesh abhiyaan

राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति निवास से प्रारंभ हुआ पक्षियों के लिए परिंडे लगाने का विशेष अभियान ,छात्राओं में परिंडे लगाने का विशेष उत्साह

राजस्थान विश्वविद्यालय में आज भीषण गर्मी के दौरान पानी के लिए तरसते पक्षियों के लिए हरे वृक्षों पर परिंडे लगाने का एक विशेष कार्यक्रम प्रारंभ हुआ इस कार्यक्रम की शुरुआत कुलपति प्रोफेसर राजीव जैन के द्वारा कुलपति निवास पर परिंडे लगाकर की गई कुलपति ने इस अवसर पर उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय ऐसे प्रत्येक रचनात्मक कार्यक्रम मैं अपना पूरा सहयोग देगा इस कार्यक्रम के लिए आयोजक राजस्थान पत्रिका पक्षी मित्र अभियान से जुड़े प्रतिनिधियों वह एक अन्य स्वयंसेवी संस्था मित्राय बी ह्यूमन फाउंडेशन के पदाधिकारियों की भी उन्होंने ऐसे नेक कार्य के लिए प्रशंसा की.

जनसंपर्क अधिकारी डॉ भूपेंद्र सिंह शेखावत ने इस अवसर पर कहां की राजस्थान पत्रिका वह राजस्थान विश्वविद्यालय के बीच सदैव विशेष संबंध रहे हैं, पत्रिका सदैव विश्वविद्यालय के समक्ष आने वाली चुनौतियों में इसका सहयोगी वह रचनात्मक मार्गदर्शक रहा है इस अवसर पर उन्होंने यह भी जानकारी दी कि वर्षों पूर्व विश्वविद्यालय के समक्ष उत्पन्न हुए एक गंभीर आर्थिक संकट के समय उनके एक छोटे से आग्रह पर राजस्थान पत्रिका ने राजस्थान विश्वविद्यालय को आगे बढ़कर किस तरह 50 लाख रुपए की सहायता उपलब्ध करवाई जिससे आगे चलकर विश्वविद्यालय में एक भव्य इनडोर स्टेडियम का निर्माण किया गया

राजस्थान विश्वविद्यालय में प्रारंभ किए गए इस अभियान को लेकर आज छात्रों वह कर्मचारियों में जबरदस्त उत्साह था छात्रों ने अनुशासित रूप से लाइनों में खड़े होकर परिंडे प्राप्त किए वह यह संकल्प लिया के आगे आने वाले 2 महीनों तक वह प्रतिदिन व्यक्तिगत रूप से इनमें पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे, पानी की उपलब्धता के लिए आयोजक भी दो व्यक्तियों को अपने स्तर पर वेतनिक आधार जिम्मेदारी देंगे विश्व विद्यालय की भारी संख्या में उपस्थित छात्राओं का इस अभियान में आज विशेष उत्साह रहा

कुलसचिव श्री कजोड़ मल दूडियां ने विवेकानंद प्रतिभा के सामने कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ पेड़ों पर परिंडे लगाए
कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राकेश यादव वह उपस्थित अन्य कर्मचारी नेताओं सुभाष राठी बजरंग सेन हनुमान सोलंकी बलबीर चौधरी वह अन्य कर्मचारियों के साथ छात्र नेता रमेश भाटी, लोकेंद्र सिंह रायथलिया, रोहिताश वह अन्य छात्र नेताओं ने अलग-अलग वृक्षों पर अपनी ओर से परिंडे बांधे

विश्वविद्यालय परिसर में आज 735 परिंडे वृक्षों पर लगाने वह वितरित करने का कार्य किया गया विश्वविद्यालय में कैंटीन के संचालक श्री बुद्धि राम मान जो इस पूरे कार्यक्रम के समन्वयक हैं ने बताया की विश्वविद्यालय कैंटीन में पर्याप्त संख्या में परिंडे उपलब्ध हैं परिंडे लगाने के इच्छुक कोई भी छात्र शिक्षक या कर्मचारी उनसे संपर्क कर यह परिंदे प्राप्त कर सकते हैं
इस कार्यक्रम के तहत 10,000 परिंडे लगाए जाने का लक्ष्य है

Exit mobile version