Site icon

कलेक्‍टर सरकारी की योजना पहुंचाए जनता तक

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी जिला परिषदों एवं जिला  कलेक्टर कार्यालयों में अपने कार्य से आने वाले  आमजन की सुविधा हेतु प्रतीक्षा कक्ष एवं विश्राम स्थल के लिए 25-25 लाख रुपये की लागत से बनाए जाने वाले भवन का 1 जून, 2012 को पूरे प्रदेश में एक साथ जिले के प्रभारी मंत्री द्वारा शिलान्यास करवाने के निर्देश दिये हैं। गहलोत ने बजट  में इसकी घोषणा की थी। मुख्यमंत्री ने ये निर्देश वीडियो कान्फ्रेसिंग के दौरान विभिन्‍न जिला कलेक्‍टरों को दिए। गहलोत ने कहा कि ग्राम पंचायत तथा पंचायत समिति स्तर पर भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों के निर्माण में राजस्थान देश भर में प्रथम स्थान पर है। देश के कुल पूर्ण किए गए सेवा केन्द्रों में से 74 प्रतिशत केन्द्र राजस्थान में स्थित हैं। उन्होंने सभी जिलों के प्रयास से अर्जित इस उपलब्धि पर बधाई दी। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि प्रदेश में 247 पंचायत समितियों पर राजीव गांधी सेवा केन्द्रों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है तथा अधिकांश में नरेगा कार्यालय शिफ्ट हो चुके हैं।  उन्होंने निर्देश दिए कि बीपीएल आवास योजना की सूची एक साथ जारी की जाए जिससे भ्रष्टाचार की गुजांइश ही नहीं रहे। उन्होंने कहा कि योजना के तहत प्रथम किस्‍त का चैक मिलने के बाद काम शुरू हो रहा है या नहीं इसकी मॉनिटरिंग की जाए। इसके साथ ही आवास निर्माण के कार्य में और अधिक गति लाई जाए जिससे द्वितीय एवं अन्तिम किस्‍त जारी करने का काम भी जल्दी पूरा हो। आवासों के साथ शौचालयों निर्माण के कार्य की भी मॉनिटरिंग की जाए।


Exit mobile version