Site icon

जयपुराइट की यात्रा होगी और आसान

बसों की कमी से परेशान जयपुरवासियों के लिए खुशखबरी है। रोडवेज अपने बेडे का विस्‍तार करने जा रहा है। लोगों की सुविधा के लिए रोडवेज प्रशासन अब जल्द ही 1100 बसें खरीदने जा रहा है। इसके लिए विभाग ने टेंडर जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। 1100 बसों की खरीद के बाद रोडवेज के पास करीब प्रदेश भर के लिए 5 हजार बसें हो जाएंगी। मई जून में आने वाली नई बसों को रोडवेज ऐसे रूटों पर चलाएगा, जहां पर पहले से बसों की कमी है। इसके अतिरिक्त नए रूटों पर भी इन बसों को चलाया जाएगा। फिलहाल रोडवेज प्रशासन ऐसे रूटों पर अनुबंध के जरिए एसी और डीलक्स बसें चला रहा है। रोडवेज सीएमडी मंजीत सिंह का कहना है कि नई बसों की खरीद के लिए एसी और डीलक्स बसों के लिए टेंडर जारी कर दिए हैं। बाकी बसों के लिए टेंडर जारी करने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है। इससे पहले रोडवेज प्रशासन वर्ष 2011-2012 में करीब 300 नई बसें खरीद चुका है। नई बसें आने से रोडवेज के घाटे में 1.50 रुपए प्रति किमी की कमी हो सकेगी। इसके अतिरिक्त जयपुर सहित कई जिलों के बस स्टैंडों का पीपी मॉडल पर आधुनिकीकरण किया जा रहा है।


Exit mobile version