Site icon

दो दिन चलेगा परीक्षाओं का दौर

राजस्थान सहित देश के सात केंद्रीय विश्वविद्यालयों में पीजी-पीएचडी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीयूसीईटी) शनिवार और रविवार को होगी। पहली बार ऑनलाइन होने वाली इस परीक्षा के लिए जयपुर, अजमेर, बीकानेर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर में सात केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा तीन भागों में सवेरे 10-12, दोपहर 1-3 और शाम 4-6 बजे के बीच होगी। राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एमएम सांलुखे ने बताया कि सभी विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा में 24,704 परीक्षार्थी शामिल होंगे। राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए देशभर से करीब 8700 आवेदन आए हैं। इनमें राज्य से 5042 आवेदन आए हैं। जयपुर में 3090, अजमेर में 1025, कोटा में 288, जोधपुर में 214, बीकानेर में 213 और उदयपुर में 212 परीक्षार्थी ऑनलाइन परीक्षा देंगे। प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी मेरिट के आधार पर साक्षात्कार के बाद पीजी और पीएचडी पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकेंगे। नया शिक्षा सत्र 16 जुलाई से शुरू होगा। परीक्षा के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 01463-260260, 260261 पर कॉल किया जा सकता है।


Exit mobile version