Site icon

डॉ. अर्चना शर्मा ने पार्टी को मुद्दा विहीन बताए जाने की कड़े शब्दों में निन्दा की

जयपुर, 26 मई। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष एवं मीडिया चेयरपर्सन डॉ. अर्चना शर्मा ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष द्वारा कांग्रेस पार्टी को मुद्दा विहीन बताए जाने की कड़े शब्दों में निन्दा की है।

डॉ. शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने प्रदेशाध्यक्ष श्री सचिन पायलट के नेतृत्व में निरन्तर तथ्यात्मक मुद्दों के आधार पर सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाई है। भाजपा के सत्ता में आने के बाद से निरंकुशता और अराजकता हावी रही है तथा जनविरोधी फैसलों के कारण प्रदेश की जनता में आक्रोश व्याप्त हो गया है, जिसे कांग्रेस ने समय-समय पर जनता की ओर से अभिव्यक्त कर जनभावना को मंच प्रदान किया है और सरकार को जनविरोधी फैसले वापस लेने के लिए मजबूर किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपनी पार्टी की मीडिया कार्यशाला में पार्टी के प्रवक्ताओं को प्रवक्ता के कत्र्तव्यों से अवगत कराने के स्थान पर कांग्रेस की चर्चा कर साबित कर दिया है कि भाजपा का संगठन कांग्रेस की सक्रियता व सकारात्मक विरोध से विचलित है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री सचिन पायलट ने हमेशा राजनीति में व्यक्तिगत आक्षेपों के स्थान पर मुद्दों को महत्व दिया है और भाजपा के वरिष्ठ विधायक द्वारा भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा करने के लिए उठाई गई बातों को भी मुद्दों के तौर पर लेकर सरकार से उनके बाबत् जवाबदेही की मॉंग की है। उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में होने के अपने दायित्व को ग्रहण करने के स्थान पर राजनैतिक द्वेष के चलते अपनी विफलताओं पर पर्दा डालने के लिए कांग्रेस पर दोषारोपण कर रही है जो भाजपा की विचारधारा के खोखलेपन व उनके मुद्दारहित राजनीति का परिचायक है।

(डॉ. अर्चना शर्मा)
उपाध्यक्ष एवं मीडिया चेयरपर्सन
मो. 9314659876


Exit mobile version