Site icon

लेक्चरर बनने के लिए दी परीक्षा

इस रविवार भी जयपुर के परीक्षा केन्द्रों पर चहल पहल रही। अंदर परीक्षार्थियों की और बाहर उनके परिजनों की। रविवार को पूरे देशभर में यूजीसी की ओर से नेट की परीक्षा हुई। यूजीसी की ओर से देशभर में आयोजित की गई नेट यानी राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा शहर के 60 परीक्षा केंद्रों पर हुई। पहली बार नेट में सबसे ज्यादा तैंतीस हजार स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इसकी वजह परीक्षा के पैटर्न में हुआ बदलाव रहा। इस बार निंबधात्मक की बजाए परीक्षार्थियों से ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे गए। सुबह नौ से बारह बजे तक हुए कॉमन पेपर में स्टूडेंट्स ने गड़बडिय़ों की शिकायत की। उनकी मानें तो कई सवाल अटपटे थे, जबकि कइयों का सही जवाब च्वाइस में था ही नहीं। यूजीसी ने हर सेंटर पर परीक्षा पर्यवेक्षकों की व्यवस्था की थी, लेकिन जहां पर्यवेक्षक नहीं पहुंचे वहां राजस्थान यूनिवर्सिटी के टीचर्स ने परीक्षा ली। परीक्षा के लिए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए थे, साथ ही बिजली कटौती भी परीक्षा के दौरान नहीं की गई |


Exit mobile version