Site icon

वेटिंग सूची वालों को भी मिल सकता है फायदा

थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती (सेकंड लेवल) में पोस्टिंग के बाद मेरिट में शामिल व दस्तावेजों की जांच करवा चुके वेटिंग लिस्ट के अभ्यर्थियों की सूची सरकार ने जिला परिषद से मांगी है। पंचायतीराज विभाग की ओर से मिले पत्र के बाद जिला परिषद के अधिकारी वेटिंग लिस्ट में शामिल अभ्यर्थियों की सूचना जुटाने में लग गए है। गौरतलब है कि जिला परिषद ने 413 पदों के लिए 850 अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट जारी की थी और इनके मूल दस्तावेज की जांच भी हो चुकी है। लेकिन कुछ नवनियुक्त शिक्षकों ने नौकरी ज्वॉइन नहीं की है। जिला परिषद ने अंतिम मेरिट सूची में आए अभ्यर्थियों को 9 सितंबर को पंचायत समिति आवंटित कर दी थी। अब तक पंचायत समितियों की ओर से करीब 350 अभ्यर्थियों को पोस्टिंग दी जा चुकी है। मेरिट में शेष रहे अभ्यर्थियों की वेटिंग सूची सरकार को भिजवाई जा रही है। माना जा रहा है कि सेकेंड ग्रेड की पोस्टिंग के दौरान थर्ड ग्रेड में भी चयनित हुए अभ्यर्थी सेकेंड में ग्रेड में जाते हैं तो उनके रिक्त पदों को वेटिंग सूची में शामिल अभ्यर्थियों से भरा जा सकता है। ऐसा होता है तो करीब थर्ड ग्रेड के करीब 70 अभ्यर्थियों को नौकरी का मौका मिल सकता है।


Exit mobile version