Site icon

एयर इंडिया के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

एयर इंडिया के जयपुर से दुबई जा रहे विमान के इंजन में खराबी आ जाने के कारण विमान की जयपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। विमान ने 12 बजकर 40 मिनट पर यहां जयपुर से उड़ान भरी। रास्ते में इंजन में खराबी आने पर पायलट ने एटीसी से सम्पर्क किया। जिस पर एटीसी ने वापस जयपुर लौटने के निर्देश दिए। 1 बजकर बीस मिनट पर विमान को वापस जयपुर एयरपोर्ट पर उतारा गया। विमान में 185 यात्री सवार हैं जिन्हें एयर इंडिया ने जयपुर एक होटल में ठहराया है। इंजन के कुछ पाट्र्स दिल्ली से मंगवाए गए हैं। इंजीनियर विमान की तकनीकी जांच कर रहे हैं। उम्मीद है रात तक विमान उड़ान भर पाएगा।


Exit mobile version