Site icon

गर्मी से उपजा बिजली-पानी का संकट

भीषण गर्मी के चलते प्रदेश में बिजली संकट गहराता जा रहा है। ऐसे में राज्य सरकार जल्दी ही उद्योगों पर कटौती करेगी। ऊर्जा मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने भी माना कि 15 जुलाई तक बिजली कटौती जारी रहेगी। उद्योगों पर कटौती करके घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली दी जाएगी। गर्मी के तेवर तीखे होते ही शहर में पेजयल संकट गहराने लगा है। तापमान बढऩे से पानी की खपत तो बढ़ गई लेकिन कई इलाकों में आपूर्ति नहीं बढ़ पाई। जिसके चलते इन कॉलोनियों में लोग दो से तीन किलोमीटर दूर से पानी लाने को मजबूर हंै। हालांकि जलदाय विभाग ने टेंकर से पानी सप्लाई शुरू करवा दी है, लेकिन पेयजल संकट से जूझ रहे लोगों को इससे कुछ खास राहत नहीं मिल पाई है।


Exit mobile version