Site icon

लोग भड़के, अधिकारियों ने कराया डिमार्केशन

शनिवार को जेडीए अधिकारियों ने नाले की चौड़ाई तय करने के लिए नपाई कर डिमार्केशन किया। हालांकि इस दौरान भी अधिकारियों को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। लोगों का आरोप है कि जेडीए नाले के बहाव को सेंटर पाइंट ना मानकर अन्य स्थान को पाइंट बना रहा है, जिसके कारण कई लोगों के आशियानों पर संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर पानी के बहाव को आधार मानकर सेन्टर पाइंट तय नहीं किया गया तो वे यहां तोडफ़ोड़ की कार्रवाई नहीं करने देंगे..उधर, जेडीए अधिकारियों ने इन आरोपों को निराधार बताया है। उनके अनुसार हाईकोर्ट ने नाले की चौड़ाई डेढ़ सौ से दो सौ दस फीट करने के निर्देश दिए हैं।


Exit mobile version