Site icon

मोटीवेशन के दिए टिप्स

पिंकसिटी प्रेस क्लब (Pinkcity Press Club) के स्थापना दिवस में दूसरे दिन मोटीवेशनल सेमीनार हुआ। इसमें पंडित विजय शंकर मेहता ने पत्रकारों को टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को यदि अपने पेशे में सफल होना है, तो उन्हें प्रणाम, पुष्प और प्रशंसा से दूर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज पत्रकार का काम महज खबर लिखने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि मैनेजर के गुण भी होने चाहिए। उन्होंने कहा कि विनम्रता, दूरदर्शिता, प्रगतिशीलता और ईमानदारी के अलावा पत्रकार में सबसे बड़ा गुण आत्मविश्वास होना चाहिए। उन्होंने उदाहरण देते हुए नारदजी, रावण की बहन शुभलखा और हनुमान जी को भी पत्रकार बताया।


Exit mobile version