स्वयंसिद्धा हस्तशिल्प प्रदर्शनी कल से शुरू – 6 राज्यों की महिला उद्यमियों का भरेगा लघु कुंभ – सिटी पैलेस में 100 स्टॉल्स पर प्रदर्शित होंगे उत्पाद
जयपुर, 24 फ़रवरी।
सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों के अखिल भारतीय संगठन लघु उद्योग भारती के जयपुर अंचल की महिला इकाई की ओर से आयोजित तीन दिवसीय स्वयंसिद्धा हस्तशिल्प प्रदर्शनी-2022 कल 25 फरवरी से शुरू होगी। उद्घाटन समारोह प्रातः 11 सिटी पैलेस परिसर में आयोजित होगा जिसमें राजसमंद सांसद दिया कुमारी, लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री प्रकाश चंद्र, भारत सरकार के एमएसएमई बोर्ड की सदस्य श्रीमती अंजू सिंह सहित एलयूबी संगठन के राष्ट्रीय और प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारी और सदस्य शामिल होंगे।
25 से 27 फ़रवरी तक आयोजित इस तीन दिवसीय हस्तशिल्प प्रदर्शनी में एमएसएमई मंत्रालय, भारत सरकार, ईपीसीएच और सिडबी प्रतिभागी महिला उद्यमियों को स्टॉल बुकिंग की समस्त राशि का पुनर्भरण करेंगे।
प्रदर्शनी में विजिटर्स को पास के जरिये प्रातः 10 से शाम 6 बजे तक प्रवेश दिया जाएगा। शाम 6 बजे से 8 बजे तक आर्टिजंस के लिए सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जायेगा। प्रदर्शनी में राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश, कर्णाटक, आंध्रप्रदेश और पंजाब समेत कुल 6 प्रदेशों की महिला उद्यमी अपने उत्पादों को शोकेस करेंगी।
प्रदर्शनी में स्वीट्स-कुकीज, मसाले, हैंडीक्राफ्ट, फुटवियर, ईको-फ्रेंडली प्रोडक्ट्स, आर्टिफिशियल जूलरी, होम फर्नीचर एवं दैनिक जीवन में काम आने वाले अन्य उत्पाद भी बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। यह प्रदर्शनी बी2बी, बी2सी और बी2जी की तर्ज पर सभी व्यापारियों के लिए नई संभावनाएं उपलब्ध कराएगी।
डॉ. संजय मिश्रा
मीडिया समन्वयक
लघु उद्योग भारती
9829558069