Site icon

शास्त्रीय संगीत की रचना का प्रयोगधर्मी प्रस्तुतीकरण

ग्वालियर घराने की मूर्धन्य गायिका प्रोफेसर सुमन यादव के नए म्यूज़िक एलबम का लोकार्पण किया गया, जिसमे आपने राग ‘जोग' के ख्याल की बंदिश ‘बनरा बन आये' प्रस्तुत की है | बंदिश प्रस्तुतिकरण में शास्त्रीय संगीत के सभी मानकों का यथावत उपयोग करते हुए जनसामान्य को संगीत से जोड़ने के उद्देश्य से बहुत ही सुरुचिपूर्ण एवं कलात्मक दृष्टि के साथ इसे एक प्रयोगात्मक कृति के रूप में प्रस्तुत किया है, जो की निश्चय ही अद्भुत एवं अविस्मरणीय बन पड़ा है |

प्रयोगधर्मिता के नाम पर इस कृति को संगीत जगत में सदैव याद किया जायेगा | प्रोफेसर सुमन यादव द्वारा लिखित, स्वर रचित एवं गायी गई इस रचना में उनका साथ दिया है डॉक्टर शालिनी गुप्ता एवं श्री यशवर्धन सिंह यादव ने | इस संगीत रचना का संगीत संयोजन श्री रोहिताश्व गौतम ने किया है तथा ध्वन्यांकन श्री विक्रम यादव का है |

Exit mobile version