Site icon

Jaipur Foundation Day Celebration

Jaipur Foundation Day Celebration

You will be happy to know that the 285 th Anniversary of Jaipur is being celebrated with great pomp on 18th November,2012, with the participation of artists, painters, philosophers, literary and cultural institutions and mighty citizens.

20 November, on the sails of JalMahal,  Mrs. Jyoti Khandelwal (Mayor) will be chief guest and the Mrs Durgesh Nandini (art fair and cultural committee chairman) will be special guests at the inauguration.

Citizens are invited in all the Festival events and the entrance will be completely free.

आपको जानकर हर्ष होंगा कि नगर निगम जयपुर के तत्वाधान में जयपुर की 285वीं वर्षगाठ शहर के कलाकारो, चित्रकारो, साहित्यकारों, प्रबुद्व नागरिकों एवं साहित्यिक तथा सांस्कृतिक संस्थाओं की सहभागिता से 18 नवम्बर 2012 से धूमधाम से मनाई जा रही है।
दिनांक 20 नवम्बर को जलमहल की पाल पर कला मेले के शुभारम्भ में महापौर श्रीमती ज्योति खण्डेलवाल मुख्य अतिथि एवं सांस्कृतिक समिति की चैयरमेन श्रीमती दुर्गेश नन्दिनी विशिष्ट अतिथि होंगी।
इस समारोह के कार्यक्रमों में  सभी नागरिक सादर आमंत्रित है एवं प्रवेश व्यवस्था पूर्णतया नि:शुल्क रहेगी।

प्रस्तावित कार्यक्रमों की तालिका

रविवार 18 नवम्बर, 2012
समय कार्यक्रम स्थान संस्था
प्रातः 7:00 हंसेगा जयपुर, स्वस्थ रहेगा जयपुर नर्सरी पार्क, वैशाली नगर पातंनजली योग समिति
प्रातः 11:00 उकेरें जयपुर के रंग अल्बर्ट हॉल / रविन्द्र मंच मुस्कान
दोपहर 3:00 भक्ति संगीत गैटोर की छतरिया, ब्रहम्पुरी श्री गैटेश्वर कला संस्थान
सांय काव्य गोष्ठी प्रेस क्लब प्रगतिशील लेखक संघ
सोमवार 19 नवम्बर 2012
सांय 4:00 तमाशा छोटा अखाडा,ब्रहम्पुरी परम्परा नाटय समिति
सांय 7:30 ऐ मेरे वतन के लोगो (देश भक्ति गीत) पिंक सिटी प्रेस क्लब सुर कल्चरल सोसायटी
मंगलवार 20 नवम्बर 2012
दोपहर 12:00 से सांय 5:00 सांस्कृतिक मेला : लोक गीत – नृत्य, कठपुतली, नट, जादूगर, ढोलताशा एवं पतंग दंगल जलमहल की पाल त्रिमुर्ति
सांय 4:30 ध्रुवपद : मधुभट्ट तैलंग एवं शिष्य खोले के हनुमान जी, दिल्ली रोड बाईपास रसमंजरी
बुधवार 21 नवम्बर 2012
दोपहर 12:00 से सांय 5:00 सांस्कृतिक मेला : लोक गीत – नृत्य, कठपुतली, नट, जादूगर, ढोलताशा एवं पतंग दंगल जलमहल की पाल त्रिमुर्ति
रात्रि 7:00 नाटक : अग्नि परीक्षा जयपुर की पारम्परीक तमाशा शैली पर आधारित स्टूडियों थियेटर रवीन्द्र मंच परम्परा नाटय समिति
 शान्तनु भसीन
98293-88888


Exit mobile version