Site icon

Amrit Festival of Independence celebrated in Shiksha Sagar Seva Vidyalaya

डाँ राधा गुप्ता एवं डाँ प्रहलाद कुमार गुप्ता द्वारा शिक्षा सागर कालोनी, गोविंदपुरा, सांगानेर में निर्धन परिवारों के छोटे बच्चों के लिए निशुल्क संचालित सेवा विद्यालय में रविवार 14 अगस्त को आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया। महोत्सव में शिक्षा सागर कालोनी विकास समिति के अध्यक्ष श्री मनोज कुमावत, श्री सुरेश सैनी तथा श्री धीरेंद्र कुमार शर्मा, वरिष्ठ प्रबंधक, दि राजस्थान स्टेट को -आँपरेटिव बैंक की परिवार सहित उपस्थिति रही।

भारत माता के चित्र को माल्यार्पण एवं अतिथियों के स्वागत के बाद बच्चों ने देशभक्ति गीत, भाषण व विभिन्न प्रकार के योगासनों का प्रदर्शन किया। स्वतंत्रता दिवस प्रश्नोत्तरी में भारत के स्वतंत्रता संग्राम के संबंध में पूछे गये प्रश्नों का बच्चों ने सही सही उत्तर दिये।

कार्यक्रम में इससे पूर्व आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी बच्चों को बहन श्रीमती सुनीता देवी की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। श्री धीरेंद्र शर्मा ने सभी बच्चों को डेयरी मिल्क की बड़ी चाकलेट तथा श्री मनोज कुमावत ने सभी बच्चों को बिस्कुट के बड़े पैकेट वितरित किये।

कार्यक्रम में 70 बच्चों व काँलोनी के गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।

डाँ प्रहलाद कुमार गुप्ता
9414920926
8949574117

Exit mobile version