कृभको ने राजफैड को दिया 80 लाख रुपये का लाभांश चैक
जयपुर, 05 नवम्बर। राजफैड की प्रबन्ध संचालक श्रीमती सुषमा अरोड़ा को यहां राजफैड कार्यालय में मंगलवार को कृभको के वरिष्ठ राज्य प्रबन्धक श्री हवा सिंह रणवाह ने 80 लाख रुपये का लाभांश का चैक भेंट किया।
कृभको के वरिष्ठ राज्य प्रबन्धक श्री सिंह ने बताया कि कृभको द्वारा सदस्य संस्थाओं को 20 प्रतिशत की दर से लाभांश दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कृभको द्वारा सहकारिता के क्षेत्र में उर्वरकों का उत्पादन बिक्री औरप्रमाणितबीज का प्रसंस्करण कर वितरण किया जा रहा है। राजफैड प्रबन्ध संचालक श्रीमती सुषमा अरोड़ा ने कृभकों द्वारा लाभांश वितरण पर प्रसन्नता व्यक्त की। इस मौके पर राजफैड एवं कृभकों के अधिकारी भी उपस्थित थे।
Leave a Reply