8वीं मिस्टर क्लासिक ओपन बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप 2 नवंबर को
जयपुर। इंडियन बॉडी बिल्डर फैडरेशन, मुंबई से सम्बद्ध नॉर्थ इंडिया बॉडी बिल्डर एसोसिएशन तथा अपेक्स जिम के तत्वावधान में 8वीं मिस्टर क्लासिक ओपन बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप 2 नवंबर को शाम 6 बजे मानसरोवर के शिप्रा पथ स्थित मॉडर्न स्कूल के पास मयूर गार्डन में आयोजित की जाएगी। इसमें लगभग 100 प्रतियोगी भाग लेंगे। प्रतियोगिता के मुख्य आकर्षण मिस्टर एशिया 2019 चिथरेश नाटेशन होंगे, जो गेस्ट पोजिंग करेंगे तथा प्रतियोगियों को बॉडी बिल्डिंग के बारे में टिप्स भी देंगे। इस प्रतियोगिता में जीते हुए बॉडी बिल्डर आगे होने वाली नेशनल व फैडरेशन प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
Leave a Reply