महिलाओं ने रखे व्रत
हरितालिका तीज पर मंगलवार को महिलाओं ने अखंड सौभाग्य की रक्षा की कामना से व्रत रखा और मां पार्वती की आराधना की। कुंवारी कन्याओं ने भी मनोवांछित वर की प्राप्ति के लिए व्रत रखा। महिलाओं ने प्रचलित प्रथा के मुताबिक हरितालिका तीज का व्रत रखा। इसके साथ ही सोलह शृंगार कर मिट्टी की शिव-पार्वती की मूर्तियों का पूजन किया और हरितालिका तीज की कथा सुनी। इस अवसर पर महिलाओं ने माता पार्वती के समक्ष सुहाग सामग्री अर्पित की। सामवेदी तीर्थ पुरोहितों की प्रथा के अनुसार बहनों ने अपने भाईयों को रक्षासूत्र बांधा और दीर्घायु होने की कामना की। जैन पर्व रोट तीज मंगलवार को भक्तिभाव से मनाया गया। इस अवसर पर शहर के दिगंबर मंदिरों में जैन श्रद्धालुओं ने 24 तीर्थंकरों की 3 चौबीसी का पूजन किया। इस मौके पर महिलाओं ने व्रत रखा। जैन श्रद्धालुओं ने मंदिरों में जाकर रोट, घी, खीर, बूरा व तुरई का रायता पाट पर चढ़ाया। इसके साथ ही श्रीजी की विशेष पूजा अर्चना की और सुख-समृद्धि की कामना की गई।
Leave a Reply