जलदाय विभाग खुश
जब मानसून बेरुखा था तो सरकार को चिंता थी कि अब शहर में पेयजल सप्लाई का क्या होगा। कहां से आएगा पानी। लेकिन अब भादो में बरसे पानी से राहत है। जयपुर के लिए अच्छी खबर यह है कि शहर की लाइफलाइन बने बीसलपुर बांध का जल स्तर सोमवार सुबह 314 आरएल मीटर के पार हो गया। त्रिवेणी में पानी की लगातार आवक से जलस्तर बढ़ रहा है। ऐसे में बांध में अब 802 एमसीएफटी (मिलियन क्यूबिक फीट) पानी आ चुका है। जलदाय विभाग व सिंचाई विभाग के इंजीनियर इस बार बांध के लबालब होने की संभावना जता रहे है।बांध में आगामी दो साल तक शहर में पेयजल सप्लाई के लिए पर्याप्त पानी आने के बाद जलदाय विभाग के इंजीनियरों ने खुशी जताई है। गौरतलब है कि 1994 से अब तक बीसलपुर बांध तीन बार लबालब हो चुका है। सबसे पहले 1996 में, उसके बाद 2002 में और अंतिम बार 2006 में यह बांध छलक चुका है। 2006 में तो पानी की भारी आवक से आधा पानी बाहर रोकना पड़ा था। यहां से आता है बीसलपुर में पानी: बीसलपुर बांध में अजमेर जिले के अलावा भीलवाड़ा और चित्तौडग़ढ़ जिलों से भी पानी की आवक होती है। बांध में अजमेर जिले की डाई, खारी, चितौडग़ढ़ से गंभीरी और बेड़च जबकि भीलवाड़ा से त्रिवेणी का पानी पहुंचता है। अजमेर जिले की दोनों नदियों से बांध में लगातार पानी पहुंच रहा है।
Leave a Reply