सात बसों को पकडा
कई बार रोडवेज की ओर से भी ध्यान दिलाया जाता रहा लेकिन इस ओर किसी की नजर नहीं गई। प्राइवेट बसों के जरिए माल इधर उधर लेजाकर टेक्स बचाने का काम धडल्ले से जारी है। प्राइवेट ट्रेवल्स की बसों से टैक्स चोरी का माल ले जाने की सूचना पर शनिवार देर रात वाणिज्यिक कर विभाग ने सात बसों को पकड़ा। इन बसों को विभाग के मुख्यालय कर भवन और झालाना सांस्थानिक क्षेत्र स्थित संभागीय भवन में लाकर खड़ा कर दिया गया है। अब सोमवार को इस माल का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। इसके लिए संबंधित ट्रेवल्स कंपनी के संचालकों को नोटिस जारी किए गए हैं। वाणिज्यिक कर विभाग के अतिरिक्त आयुक्त (एंटी इवेजिन) ज्ञानाराम ने बताया कि शनिवार को उन्हें दिल्ली से जयपुर आ रही प्राइवेट ट्रेवल्स की कुछ बसों में टैक्स चोरी का माल आने की सूचना मिली थी। इस पर चार अलग-अलग टीमें बनाकर रवाना की गईं। इन टीमों ने जांच करके दिल्ली बाईपास और कुछ बसों को शहर के अंदर रोक कर जांच की। इस दौरान 7 बसों को डिटेन किया गया। इन बसों में किराना, मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स का सामान होने की सूचना थी।
Leave a Reply