मॉनसून विदाई की ओर
अब बारिश का दौर शिथिल पड़ गया है। प्रदेशभर में ही अच्छी बारिश के बाद अब मॉनसून विदाई की ओर है। बीते एक हफ्ते में अकेले जयपुर शहर में नाम मात्र की बारिश हुई है। हालांकि पूरा सावन सूखा रहा था और मॉनसून ने काफी इंतजार कराया था लेकिन मौसम विभाग की मानें तो अब मॉनसून देरी से नहीं जाएगा। बल्कि तय समय पर ही विदाई लेगा। और वो समय अब आ गया है।
Leave a Reply