लोगों ने की गुहार
कोर्ट सख्त है, जेडीए की जेसीबी थम नहीं रही। ऐसे में उन लोगों की रातों की नींद उड़ गई है जो अमानीशाह नाले की जद में रह रहे हैं। नाले की चौड़ाई 210 फीट के बजाए 60 फीट करने की मांग के साथ ये लोग अब गुहार लगा रहे हैं। मांग के समर्थन में प्रभावित परिवार संघर्ष समिति ने चीफ जस्टिस और जेडीसी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। प्रभावित परिवारों का कहना था कि शहर में करतारपुरा और सी-स्कीम का नाला भी 60 फीट का है और पूरे शहर का पानी इसमें से निकलता है। ऐसे में अमानीशाह नाले की चौड़ाई भी 60 फीट कर इसे पक्का कर दिया जाए। हालांकि कोर्ट के रुख को देखकर लगात नहीं कि उनकी मांग मानी जाएगी।
Leave a Reply