मिल गई लाल बत्ती कार
पुलिस के लिए राहत भरा दिन रहा गुरुवार। बिना किसी मशक्कत के सचिवालय से चोरी गई लाल बत्ती कार बरामद हो गई। सचिवालय की बेसमेंट की पार्किंग से कल चोरी हुए चीफ सेकेट्री के डिप्टी सेकेट्री सुरेश गुप्ता की लाल बत्ती की कार आज राजभवन के पास लावारिस हालत में बरामद की गई। घटना के बाद बुधवार को अशोक नगर थाने में वाहन चोरी का मामला दर्ज कराया गया था। इसके बाद पुलिस ने शहर के सभी मुख्य मार्गों पर नाकेबन्दी कराई थी।
Leave a Reply