फायरमैन्स का प्रदर्शन
शहर में गिने चुने फायरमैन है। वो भी परेशान हैं। वेतन नहीं मिलने से परेशान नगर निगम के फायर बेड़े के कर्मचारियों ने चीफ फायर ऑफिसर के निवास पर प्रदर्शन कर घेराव किया। ये कर्मचारी पिछले कई सालों से ठेके पर कार्यरत थे, लेकिन पिछले चार महीने से नगर निगम ने इन्हें भुगतान नहीं किया। ऐसे में परेशान कर्मचारियों को आन्दोलन का रुख अख्तियार करना पड़ा। निगम के अग्रिशमन बेड़े में आधे से ज्यादा कर्मचारी ठेके पर कार्यरत हैं और जोखिम भरे इस काम का भुगतान भी इन्हें समय पर नहीं मिलता।
Leave a Reply