खिलाडिय़ों के साथ मारपीट
कबड्डी के खेल में धांधली और मारपीट का मामला सामने आया है। इंटर कॉलेज टूर्नामेंट में मेजबान टीम पर बेईमानी कर परिणाम घोषित करने का आरोप खिलाडिय़ों ने लगाया है। इसी मामले में राजस्थान कॉलेज और बस्सी के आत्माराम कॉलेज के करीब एक दर्जन स्टूडेंट्स के साथ कालवाड़ में मारपीट भी हुई। ये स्टूडेंट्स बस्सी के विवेक कॉलेज में इंटरकॉलेजिएट कबड्डी टूर्नामेंट खेलने गए थे। मामले की शिकायत स्पोट्र्स बोर्ड के सचिव से की गई है।
Leave a Reply