सिपाही की मौत
आरएसी में कार्यरत एक सिपाही की करंट लगने से मौत हो गई। रामगंज थाना इलाके के कांवटियों का खुर्रा इलाके में आरएसी के सिपाही की करंट लगने से मौत हो गई। कांस्टेबल नरेन्द्र ङ्क्षसह रेलिंग के पास से गुजर रहा था । इसी दौरान करंट लगने से उसकी मौत हो गई। नरेन्द्र सिंह आरएसी की डी कम्पनी में पांचवी बटालियन में सिपाही था।
Leave a Reply