छिन गई ईरानी की मेजबानी
आखिरकार वही हुआ जिसका डर था। ईरानी ट्रॉफी की मेजबानी राजस्थान से छीन ली गई है। लम्बे समय तक चले एमओयू विवाद के बाद मामला कोर्ट में पहुंचा था और मैदान जब स्पोट्र्स काउंसिल के कब्जे में रहा तब ही अंदाजा लग गया था कि ये आयोजन आरसीए के हाथों से छीन लिया जाएगा। एन मौके पर बीसीसीआई ने ईरानी की मेजबानी आरसीए से छीन ली है। एसएमएस स्टेडियम के विकेट को आयोग्य बताया गया है। आरसीए ने इस सबके लिए स्पोट्र्स काउंसिल को जिम्मेदार बताया है।
Leave a Reply