छात्रों पर बरसी लाठियां
मंगलवार को कैम्पस में खासा हंगामा हुआ। छात्रों ने प्रदर्शन किया तो वहीं पुलिस ने उनपर लाठियां बरसाईं। भ्रष्टाचार और केन्द्र सरकार के उजागर होते घोटालों के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मंगलवार को देशव्यापी आंदोलन किया। जयपुर में भी विभिन्न कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन हुए। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने राजस्थान यूनिवर्सिटी को बंद करवाकर जेएलएन मार्ग पर रास्ता रोका। यहां उग्र होते छात्रों को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने लाठियां भांजी। एबीवीपी ने बाद में पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया।
Leave a Reply