बनेगी अलग सैल
राजधानी में बारिश के बाद सड़कों की हालत खस्ता हो गई है। मेट्रो के काम के कारण शहरवासियों को पहले ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, रही सही कसर लगातार हो रही बारिश ने पूरी कर दी। खस्ताहाल सड़कों से राहगीरों के साथ-साथ ट्रेफिक पुलिसकर्मियों को भी परेशानी हो रही है। इस हालात में ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी लाचार नजर आ रहे हैं। डीसीपी ट्रैफिक लता मनोज की मानें तो जाम की स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त प्रबंध किए हैं, ऐसे में कई बार पुलिस ट्रैफिक डायवर्ट भी करती है। इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने जाम से निपटने के लिए अलग से सेल बनाई है।
Leave a Reply