गिरेबां में झांके बाबा-सिब्बल
केन्द्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने भारतीय जनता पार्टी को देश का सबसे बड़ा दुश्मन बताया। सेंट्रल युनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में आए सिब्बल से जब संसद गतिरोध पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि विपक्ष को सरकार पर तीखी नजर रखनी चाहिए लेकिन भाजपा तो देश का विकास नहीं होने देना चाहती। संसद की कार्यवाही ठप करा कर भाजपा देश का नुकसान कर रही है….बाबा रामदेव के लिए सिब्बल ने कहा कि सरकार पर आरोप लगाने वाले बाबा पहले अपने गिरेबां में झांके। उनके ट्रस्ट की धांधलियां कुछ कम नहीं हैं।
Leave a Reply