बाडमेर को मिलेगा मीठा पानी- सोनिया
बाडमेर के बाशिंदों को गुरुवार को हिमायलय के पानी की सौगात मिली। बाडमेर से लिफ्ट परियोजना का यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने उद्घाटन किया। सोनिया तकरीबन एक बजे बाड़मेर से 12 किलोमीटर दूर उत्तरलाई एयरफोर्स स्टेशन पहुंची। वहां से सीधे लिफ्ट परियोजना के उद्घाटन स्थल पर पहुंची। सोनिया गांधी ने कहा कि बाडमेर की जनता के लिए आज का दिन बड़ा शुभ हो जो यहां इंदिरा गांधी नहर का मीठा पानी पहुंचना शुरू हो रहा है। उन्होंने कहा कि धोरों की धरती के कारण ही देश की सीमाएं सुरक्षित हैं। यहां के परिवारों ने बहुत सैनिक देश को दिए हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश की जनता के लिए कांग्रेस सरकार हमेशा समर्पित रही है। आगे भी रहेगी। उन्होंने रिफाइनरी के लिए केन्द्र का धन्यवाद भी दिया…कार्यक्रम में सीपी जोशी, सचिन पायलेट, अहमद पटेल, डॉ. चंद्रभान भी मौजूद थे।
Leave a Reply