यूनिवर्सिटी में हंगामा
राजस्थान यूनिवर्सिटी में गुरुवार को हंगामा रहा। यहां छात्रसंघ अध्यक्ष राजेश मीणा के नेतृत्व में छात्रों ने मेन गेट पर प्रदर्शन किया। छात्रों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला जलाया। छात्रों की मांग थी की प्रोविजन सर्टिफिकेट के लिए अलग से विंडो बनाई जाए। यदि ऐसा नहीं कर सकते तो मार्कशीट को ही वैरिफाई कर छात्रों को राहत दी जानी चाहिए ताकि वो डिग्री या प्रोविजनल डिग्री के लिए भटकते न फिरें। तकरीबन एक घंटे तक छात्रों ने यहां यूनिवर्सिटी मेन गेट पर हंगामा मचाया। इससे पुलिस को भी खासी परेशान हुई।
Leave a Reply