मदरामपुरा में पीडि़तों से मिली सोनिया
यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी जयपुर पहुंची। जयपुर पहुंचते ही मदरामपुरा के लिए रवाना हो गईं। यहां उन्होंने अतिवृष्टि का शिकार हुए लोगों से मुलाकात की। मदरामपुरा की उस बस्ती में सोनिया गईं जहां नहर टूटने के कारण पानी ही पानी हो गया था। पीडि़तों ने अपनी पीड़ा सोनिया गांधी को बताई। आपको बता दें कि सोनिया गांधी के दौरे के कारण रातों रात मदरामपुरा की तस्वीर बदल दी गई। सड़कें बिछाईं गई। इमारतों पर सफेदी कराई गई। यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी बाडमेर से सीधे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचीं। यहां मुख्यमंत्री की अगुवाई में मंत्रिमंडल के सदस्यों ने उनका स्वागत किया। सोनिया के स्वागत कि लिए सभी मंत्रियों को पास दिए गए थे लेकिन जयपुर ग्रामीण के सांसद लाल चंद कटारिया और कोटा सांसद इज्यराज सिंह को पास नहीं होने और सूची में नाम नहीं होने की वजह से स्टेटहैंगर में प्रवेश नहीं दिया गया।
Leave a Reply