ईरानी ट्रॉफी पर छाया खतरा
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के बुरे दिन चल रहे हैं। कोर्ट उनका दावा खारिज कर चुका है। वहीं शिव चरण माली काउंसिल के जरिए स्टेडियम पर दादागिरी जमाए हुए हैं। आरसीए और स्पोट्र्स काउंसिल के बीच चल रहे विवादों के कारण ईरानी ट्रॉफी पर संकट मंडराता दिख रहा है। 21 सितंबर से ये टूर्नामेंट जयपुर में होना है, लेकिन फिलहाल स्टेडियम काउंसिल के कब्जे में है। ऐसे में इस टूर्नामेंट आरसीए के हाथों से छिन भी सकता है। जानकारों की मानें तो यह सब अहम की जंग है। आरसीए के मौजूदा अध्यक्ष सीपी जोशी हैं और शिवचरण माली गहलोत के गुड फेद में हैं। आपसी अहम में खिलाड़ी और प्रदेश सफर कर रहा है।
Leave a Reply