रीएडमिशन का दिया मौका
राजस्थान यूनिवर्सिटी में इलेक्शन होने के साथ ही नया सत्र भी शुरू हो चुका है। लेकिन कुछ स्टूडेंट्स के लिए खुश खबरी है कि वे अब यहां 31 अगस्त तक री-एडमिशन ले सकते हैं। आरयू के प्रशासनिक अधिकारियों ने विशेष बैठक में फैसला लिया कि जो स्टूडेंट्स री-एडमिशन से चूक गए थे और इलेक्शन के कारण एडमिशन नहीं ले सके थे। ऐसे स्टूडेंट्स को 31 अगस्त तक एडमिशन को मौका दिया जाएगा। इसमें रेगुलर स्नातक स्तर के स्टूडेंट्स को री-एडमिशन दिया जाएगा। जनसंपर्क कार्यालय सूत्रों के अनुसार जिन स्टूडेंट्स को 21 जुलाई तक या इससे पहले मार्कशीट दे दी गई है। उन्हें नियमानुसार लेट फीस देनी होगी और उनका एडमिशन किया जाएगा।
Leave a Reply