छुटटी के दिन भी काम का फरमान
बारिश के कारण डिस्ट्रिक एडमिस्ट्रेशन सक्रिय हो गया है। छुटटी के दिन भी काम करने का फरमान जारी हो चुका है। शनिवार और अगले दिन रविवार की छुटटी के दिन काम किए जाने के निर्देश दिए गए। शहर में जिला प्रशासन, जेडीए, नगर निगम, चिकित्सा विभाग सहित अन्य विभागों के अफसर शनिवार और रविवार की छुट्टी का आराम छोड़ दिन भर फील्ड में राहत कार्यों की मॉनिटरिंग करेंगे। जिला कलेक्टर नवीन महाजन ने शनिवार दोपहर 12 बजे सभी विभागों के अफसरों की समीक्षा बैठक लेकर राहत कार्यों के बारे में फीडबैक लिया। इसके बाद सभी अफसरों को स्थिति सामान्य होने तक फील्ड में रहने के सख्त निर्देश दिए है। बिना सूचना फील्ड से हटने वाले व आदेश नहीं मानने वाले अफसरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की भी भी चेतावनी दी गई है। शहर में चार दिन पहले आई बारिश ने सरकारी सिस्टम की लापरवाही की पोल खोल दी थी। चार दिन बाद भी कई इलाकों में पानी भरा हुआ है और लोग राहत शिविरों में रह रहे है। सड़कों पर रेत व कंक्रीट फैली होने से वाहन चालकों का चलना ही दूभर हो गया है। जलदाय विभाग व बिजली कंपनी के सिस्टम की भी स्थिति में सुधार नहीं आया है। प्रभावित इलाकों से पानी निकालने, टूटी सड़कों की मॉनिटरिंग, बिजली सिस्टम की मॉनिटरिंग के मामलों को लेकर शनिवार को कलेक्टर ने भी सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। इससे कलेक्टर में दिनभर वाहनों की आवाजाही होती रही। कलेक्टर ने शनिवार की छुट्टी के दिन भी सभी आरएएस अफसरों, तहसीलदारों सहित जेडीए व नगर निगम के अधिकारियों को फील्ड में रहने के सख्त निर्देश दिए है।
Leave a Reply