दो दिन बाद खुले बैंक
दो दिन की हड़ताल के बाद बैंकों ने काम रफ्तार पकड़ता नजर आया। कर्मचारियों अधिकारियों के हड़ताल पर जाने से लोगों के काम अटके हुए थे। बैंकों की हड़ताल खत्म होने से ग्राहकों ने राहत की सांस ली है। दो दिन की हड़ताल के बाद शुक्रवार को बैंक खुलने पर शाखाओं में काफी भीड़भाड़ रही। बड़ी शाखाओं में काउंटर्स के सामने ग्राहकों की कतारें नजर आईं। बैंक प्रबंधन ने भी भीड़ की संभावनाओं के मद्देनजर कई इंतजाम किए। कुछ शाखाओं पर सुबह ग्राहक कम रहे, लेकिन दिन चढऩे के साथ ही इनकी संख्या बढऩे लगी। बैंक ऑफ बड़ौदा का सर्वर डाउन होने से भी इसकी शाखाओं पर ग्राहकों को घंटों इंतजार करना पड़ा।
Leave a Reply